Chhath Puja At Home In Hindi: आस-पास नहीं है कोई नदी या घाट, तो घर पर ऐसे करें छठ पूजा, नहीं लगेगा कोई दोष

Chhath Puja At Home In Hindi (छठ पूजा घर पर कैसे करें): छठ पूजा घाट या नदी पर जाकर की जाती है। इस दौरान व्रती पानी में खड़े रहकर सूर्य को अर्घ्य देते हैं। लेकिन अगर आपके आस-पास नदी या घाट नहीं है तो ऐसे में छठ पूजा कैसे करेंगे? इस बारे में यहां आप जानेंगे।

Chhath Puja At Home In Hindi

Chhath Puja At Home In Hindi (छठ पूजा घर पर कैसे करें): छठ पूजा अमूमन लोग घाट पर जाकर करते हैं। लेकिन शहरों में रहने वाली कई महिलाओं को आस-पास नदी या घाट न हो पाने के कारण छठ पर्व मनाने में दिक्कत होती है। कई बार किसी अन्य कारण से भी घाट पर जाकर पूजा कर पाना संभव नहीं हो पाता। तो ऐसे में क्या कर सकते हैं? इस बारे में हम आपको बताएंगे। जानिए घर पर छठ पूजा कैसे करें और सूर्य को अर्घ्य किस तरह से दें।

घर पर छठ पूजा कैसे करें? (Ghar par chhath puja kaise kare)

घर पर छठ पूजा आप अपने आंगन या फिर छत पर कर सकते हैं। सूर्य देव को अर्घ्य देने के लिए आप छत पर ही छोटे बच्चों के स्वीमिंग पूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके लिए पूल में पानी भर लें और उसमें खड़े होकर आप सूर्य को अर्घ्य अर्पित करें। इस विधि से आप बिना घाट पर जाए ही अपनी छठ पूजा संपन्न कर सकते हैं। अगर आपके पास स्वीमिंग पूल नहीं है तो आप अपनी छत पर ही मिट्टी से एक गोल आकार बनाएं और उसे अच्छे से ईंटों से कवर कर लें। फिर इसके ऊपर एक प्लास्टिक की शीट लेकर उसे अंदर की तरफ दबा दें। फिर इसमें पानी भर लें। सूर्य को अर्घ्य आप इसमें खड़े होकर भी दे सकती हैं।

End Of Feed