Chhath Puja Prasad List: सिर्फ ठेकुआ ही नहीं छठ पूजा प्रसाद में शामिल की जाती हैं ये चीजें भी

Chhath Puja Prasad List: जब छठ पूजा प्रसाद की बात होती है तो सबसे पहले दिमाग में ठेकुआ का नाम आता है। क्योंकि ये छठ पूजा का महाप्रसाद कहलाता है। लेकिन ठेकुआ ही नहीं बल्कि और भी चीजें हैं जो छठ के प्रसाद में शामिल की जाती है। चलिए देखते हैं छठ प्रसाद की पूरी लिस्ट।

Chhath Puja Prasad List

Chhath Puja Prasad List

Chhath Puja Prasad List: छठ पूजा का प्रसाद काफी खास होता है। जो प्राकृतिक फल, जड़ें और औषधीय गुणों वाले खाद्य पदार्थों से तैयार किया जाता है। इस प्रसाद में ठेकुआ के अलावा भी कई चीजें शामिल की जाती हैं। जो ठंड के मौसम में शरीर को मजबूत रखने का काम करती हैं। व्रती छठ के प्रसाद को एक टोकरी में सजाकर नदी या घाट पर जाते हैं और वहां सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा करते हैं। चलिए आपको बताते हैं छठ के प्रसाद में क्या-क्या आता है।

Chhath Puja Vidhi In Hindi

छठ पूजा प्रसाद लिस्ट (Chhath Puja Prasad List)

-ठेकुआ

-केला

-डाभ नींबू

-नारियल

-गन्ना

-सिंघाड़ा, सुपारी और सुथनी

-आंवला

-मूली और पत्ते

-कच्चा हल्दी

-त्रिफला

छठ पूजा प्रसाद फोटो (Chhath Puja Prasad Photo)

ठेकुआ

केला

डाभ नींबू

नारियल

गन्ना

सिंघाड़ा

सुपारी

सुथनी

आंवला

मूली और पत्ते

कच्ची हल्दी

त्रिफला

छठ पूजा सूर्य अर्घ्य समय 2024 (Chhath Puja Surya Arghya Time 2024)

संध्या अर्घ्य: 7 नवंबर की शाम 05 बजकर 32 मिनट से

उषा अर्घ्य: 8 नवंबर की सुबह 06 बजकर 38 मिनट तक

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लवीना शर्मा author

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited