Chhath Puja Samagri List 2023: छठ पूजा की सामग्री लिस्ट यहां चेक करें

Chhath Puja Samagri List 2023: छठ पूजा का तीसरा दिन सबसे अहम होता है। इस दिन व्रती दिन भर भूखे प्यासे रहकर छठ का प्रसाद तैयार करते हैं। फिर शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। यहां जानिए छठ पूजा की सामग्री लिस्ट।

chhath puja saman list

Chhath Puja Saman Ki List In Hindi

Chhath Puja Samagri List 2023: इस साल छठ पर्व 19 नवंबर को मनाया जाएगा। इस दिन व्रती 36 घंटों का निर्जला व्रत रखते हैं यानि अन्न-जल कुछ भी ग्रहण नहीं करते हैं। मान्यता है जो कोई भी छठ पूजा सच्चे मन से करता है उसकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। छठ पूजा में छठी मैया और सूर्य देव की अरधाना की जाती है। इस पर्व की तैयारिया कई दिन पहले से शुरू हो जाती हैं लेकिन इस पर्व का मुख्य दिन होता है कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि। छठ पजू न के लिए सिंदूर, थाली, लोटा, चावल, शकरकंद, हल्दी, शहद, ठेकुआ का प्रसाद समेत अन्य सामग्री की आवश्यकता होती है। नीचे देखें छठ पूजा सामग्री लिस्ट।

Chhath Puja Samagri List Hindi PDF (छठ पूजा सामग्री लिस्ट pdf)

  • नए वस्त्र साड़ी-कुर्ता पजामा
  • प्रसाद रखने के लिए बांस की दो तीन बड़ी टोकरी
  • सूप
  • बांस या पीतल के बने 3 सूप
  • लोटा
  • थाली
  • दूध
  • जल के लिए ग्लास
  • चावल
  • सिंदूर
  • धूप
  • बड़ा दीपक
  • पानी वाला नारियल
  • गन्ना जिसमें पत्ता लगा हो
  • सुथनी
  • शकरकंदी
  • हल्दी और अदरक का पौधा
  • नाशपाती
  • बड़ा वाला मीठा नींबू (टाब)
  • शहद की डिब्बी
  • पान
  • साबुत सुपारी
  • कैराव
  • कपूर
  • कुमकुम
  • चन्दन
  • मिठाई
  • दीपक
  • घी-बाती
  • बड़ा वाला मीठा नींबू
  • शरीफा
  • अरबी
  • शरीफा

Chhath Puja Vidhi in Hindi (छठ पूजा विधि)

छठ पूजा के दिन शाम में डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। टोकरी को धोकर उसमें ठेकुआ के साथ ही नई फल सब्जियां जैसे केला, अनानास बड़ा मीठा निंबू ,सेब, सिंघाड़ा, मूली, अदरक, अरबी, गन्ना कच्ची हल्दी नारियल आदि रखते हैं। सूर्य को अर्घ्य देते समय सारा प्रसाद सूप में रखा जाता है। फिर सूप में ही दीपक जलता है। इसके बाद सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited