Chhath Puja Samagri List: छठ पूजा में क्या-क्या सामान लगेगा, यहां चेक करें पूरी सामग्री लिस्ट

Chhath Puja Samagri List: इस साल छठ महापर्व की शुरुआत 5 नवंबर से हो रही है और इसका समापन 8 नवंबर को होगा। इस दौरान श्रद्धालु भगवान सूर्य और छठी मैया की उपासना करती हैं। चलिए आपको बताते हैं छठ पूजा में किन-किन सामग्रियों की जरूरत पड़ेगी।

Chhath Puja Samagri List pdf

Chhath Puja Samagri List (छठ पूजा सामग्री लिस्ट pdf): छठ पर्व मनाने वाले लोग पूरे साल इस त्योहार का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस पर्व की शुरुआत कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से होती है और समाप्ति कार्तिक सप्तमी के दिन। ये बिहार का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है। बिहार के अलावा झारखंड, बंगाल और उत्तर प्रदेश में भी ये त्योहार प्रमुखता से मनाया जाता है। छठ पूजा का पहला दिन नहाय-खाय, दूसरा दिन खरना, तीसरा दिन छठ पूजा और चौथा दिन संध्या अर्घ्य का होता है। चलिए आपको बताते हैं छठ पूजा में किन सामग्रियों की जरूरत होती है।

छठ पूजा सामग्री लिस्ट pdf (Chhath Puja Samagri List Pdf)

  • गन्ना
  • कपूर
  • दीपक
  • अगरबत्ती
  • बाती
  • कुमकुम
  • चंदन
  • धूपबत्ती
  • माचिस
  • फूल
  • हरे पान के पत्ते
  • साबुत सुपाड़ी
  • शहद
  • हल्दी
  • मूली
  • पानी वाला नारियल
  • अक्षत
  • अदरक का हरा पौधा
  • बड़ा वाला मीठा नींबू
  • शरीफा
  • केला और नाशपाती
  • शकरकंदी
  • सुथनी
  • मिठाई
  • पीला सिंदूर
  • दीपक
  • घी
  • गुड़
  • गेंहू
  • चावल का आटा
छठ की पूजा विधि व सामग्री (Chhath Ki Puja Vidhi And Samagri)

-छठ पूजा के लिए दो बड़े बांस की टोकरी लें, जिन्हें पथिया और सूप के नाम से जाना जाता है।

-इसके साथ ही डगरी, पोनिया, ढाकन, कलश, पुखार, सरवा भी जरूर रख लें।

End Of Feed