बच्चे का हुआ है अगर गंडमूल में जन्म तो मां करना न भूलें ये विशेष उपाय

Child Care Tips: 27 नक्षत्रों में से एक होते हैं गंडमूल नक्षत्र। गंडमूल नक्षत्र में बाल का जन्म यदि हो तो माना जाता है इसे दोष। गंडमूल दोष का दुष्प्रभाव पड़ता है बालक के पूरे परिवार पर। मां यदि विशेष उपाय करे तो इस दोष के प्रभाव को कम किया जा सकता है।

गंडमूल के उपाय

मुख्य बातें
  • गंडमूल नक्षत्र में जन्म को गंडमूल दोष कहा जाता है
  • गंडमूल दोष का असर पड़ता है बालक के परिवार पर
  • जन्म से 27 दिन का होता है गंडमूल नक्षत्र का उपाय

Child Care Tips:सनातन वैदिक ज्योतिष के अनुसार गंडमूल नक्षत्र में यदि बच्चे का जन्म हो तो गंडमूल दोष माना जाता है। इस दोष के कारण बालक के माता− पिता सहित अन्य परिजनों पर कष्टों का प्रभाव रहता है। इसलिए गंडमूल दोष की शांति के लिए विशेष उपाय बताए गए हैं। यदि इनमें से कुछ उपाय माता द्वारा हों तो लाभ प्रभावकारी होता है। आइये आपको बताते हैं माता के लिए विशेष उपाय।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

गंडमूल शांति के लिए उपाय

संबंधित खबरें
End Of Feed