लाइव अपडेट्स
Choti Diwali Puja Vidhi, Narak Chaturdashi Shubh Muhurat LIVE: छोटी दिवाली की पूजा का शुभ मुहूर्त क्या रहेगा, इस दिन यम के नाम का दीपक कब और कैसे जलाया जाता है
Choti Diwali Puja Vidhi 2024, Shubh Muhurat, Narak Chaturdashi Puja Kaise Karen, Samgri List, Mantra, Chalisa Live Updates in Hindi: छोटी दिवाली के दिन मुख्य रूप से माता लक्ष्मी और यम देवता की पूजा की जाती है। कई जगह इस दिन हनुमान जी और काली माता की भी पूजा होती है। चलिए आपको बताते हैं छोटी दिवाली कैसे मनाई जाती है और पूजा का शुभ मुहूर्त क्या रहेगा।
Choti Diwali Puja Vidhi, Narak Chaturdashi Shubh Muhurat LIVE: छोटी दिवाली की पूजा का शुभ मुहूर्त क्या रहेगा, इस दिन यम के नाम का दीपक कब और कैसे जलाया जाता है
Choti Diwali Puja Vidhi 2024, Shubh Muhurat, Narak Chaturdashi Puja Timing, Kaise Karen, Samagri List, Yam Ka Diya Jalane Ka Mantra, Chalisa Stroat in Sanskrit Live Updates in Hindi: छोटी दिवाली पर नरक चतुर्दशी, हनुमान जयंती और काली चौदस का त्योहार भी मनाया जाता है। छोटी दिवाली को कई जगह रूप चौदस के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन शाम में माता लक्ष्मी, हनुमान भगवान और काली माता की पूजा होती है। फिर शुभ मुहूर्त में यम के नाम का दीपक निकाला जाता है। कहते हैं छोटी दिवाली पर यम के नाम का दीया जलाने से घर परिवार के सदस्यों को अकाल मृत्यु के बाधा से मुक्ति मिल जाती है। इस साल छोटी दिवाली और नरक चतुर्दशी 30 अक्टूबर 2024 को मनाई जा रही है। चलिए आपको बताते हैं छोटी दिवाली और नरक चतुर्थी पूजा का मुहूर्त, विधि, सामग्री लिस्ट, महत्व सबकुछ।
Chhoti Diwali Wishes In Hindi
छोटी दिवाली पूजा मुहूर्त 2024 (Chhoti Diwali Puja Muhurat 2024)
छोटी दिवाली 30 अक्टूबर की दोपहर 1 बजकर 15 मिनट से 31 अक्टूबर की दोपहर 3 बजकर 52 मिनट तक रहेगी। छोटी दिवाली पूजा का मुहूर्त 30 अक्टूबर की शाम 4 बजकर 36 मिनट से शाम 6 बजकर 15 मिनट तक रहेगा।
Diwali Laxmi Pujan Vidhi
नरक चतुर्दशी 2024 पर यम दीपक जलाने का समय (Narak Chaturdashi 2024 Par Yam Deepak Jalane Ka Time)
नरक चतुर्दशी पर यम दीपक जलाने का समय शाम 5 बजकर 30 मिनट से शाम 7 बजकर 2 मिनट तक रहेगा। नरक चतुर्दशी पर्व को ‘नरक चौदस’, ‘रूप चतुर्दशी’, ‘काल चतुर्दशी’ तथा ‘छोटी दीवाली’ के नाम से भी जाना जाता है।
दीया जलाने का मंत्र (Diya Jalane Ka Mantra)
ॐ यमदेवाय नमः
नरक चतुर्दशी पूजा विधि (Narak Chaturdashi Puja Vidhi)
नरक चतुर्दशी के दिन मृत्यु के देवता यमराज और चित्रगुप्त की पूजा की जाती है। कहते हैं जो कोई इस दिन सच्चे मन से यमराज की पूजा करता है उसे नरक के भय से मुक्ति मिल जाती है। कई जगह ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान हनुमान का जन्म हुआ था। नरक चतुर्दशी के दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान किया जाता है। फिर शाम में यम के लिए दीपदान किया जाता है।
छोटी दिवाली पर क्या करते हैं (Chhoti Diwali Par Kya Karte Hain)
छोटी दिवाली पर शाम के समय हनुमान पूजा, काली पूजा और यमराज के निमित्त दिए जलाए जाने का विधान है। इस दिन शाम के समय यम के नाम सा दीपक निकाला जाता है। छोटी दिवाली पर 14 दीपक जलाने का विधान है।
छोटी दिवाली पर कितने दीपक जलाने चाहिए? (Chhoti Diwali Par Kitne Diya Jalane Chahiye)
छोटी दिवाली पर 14 दीपक जलाने की परंपरा है। जिसमें एक दीपक यमराज के निमित्त, दूसरा मां काली के लिए, तीसरा भगवान श्री कृष्ण के लिए, चौथा घर के मुख्य द्वार के लिए, पांचवा दीपक घर की पूर्व दिशा के लिए, छठवा दीपक घर की रसोई में मां अन्नपूर्णा के लिए, सातवां घर की छत पर, आठवां तुलसी माता के लिए, नवां दीपक बालकॉनी के लिए या घर की सीढ़ियों के पास जलाकर रखा जाता है। बचे हुए दीपकों को घर के इष्ट देव और अन्य देवी-देवताओं को समर्पित किया जाता है। ध्यान रखें कि सभी दीपक सरसों के तेल में ही जलाएं।
Chhoti Diwali Wishes In Hindi
छोटी दिवाली पूजा मुहूर्त 2024 (Chhoti Diwali Puja Muhurat 2024)
छोटी दिवाली 30 अक्टूबर की दोपहर 1 बजकर 15 मिनट से 31 अक्टूबर की दोपहर 3 बजकर 52 मिनट तक रहेगी। छोटी दिवाली पूजा का मुहूर्त 30 अक्टूबर की शाम 4 बजकर 36 मिनट से शाम 6 बजकर 15 मिनट तक रहेगा।
Diwali Laxmi Pujan Vidhi
नरक चतुर्दशी 2024 पर यम दीपक जलाने का समय (Narak Chaturdashi 2024 Par Yam Deepak Jalane Ka Time)
नरक चतुर्दशी पर यम दीपक जलाने का समय शाम 5 बजकर 30 मिनट से शाम 7 बजकर 2 मिनट तक रहेगा। नरक चतुर्दशी पर्व को ‘नरक चौदस’, ‘रूप चतुर्दशी’, ‘काल चतुर्दशी’ तथा ‘छोटी दीवाली’ के नाम से भी जाना जाता है।
दीया जलाने का मंत्र (Diya Jalane Ka Mantra)
ॐ यमदेवाय नमः
नरक चतुर्दशी पूजा विधि (Narak Chaturdashi Puja Vidhi)
नरक चतुर्दशी के दिन मृत्यु के देवता यमराज और चित्रगुप्त की पूजा की जाती है। कहते हैं जो कोई इस दिन सच्चे मन से यमराज की पूजा करता है उसे नरक के भय से मुक्ति मिल जाती है। कई जगह ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान हनुमान का जन्म हुआ था। नरक चतुर्दशी के दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान किया जाता है। फिर शाम में यम के लिए दीपदान किया जाता है।
छोटी दिवाली पर क्या करते हैं (Chhoti Diwali Par Kya Karte Hain)
छोटी दिवाली पर शाम के समय हनुमान पूजा, काली पूजा और यमराज के निमित्त दिए जलाए जाने का विधान है। इस दिन शाम के समय यम के नाम सा दीपक निकाला जाता है। छोटी दिवाली पर 14 दीपक जलाने का विधान है।
छोटी दिवाली पर कितने दीपक जलाने चाहिए? (Chhoti Diwali Par Kitne Diya Jalane Chahiye)
छोटी दिवाली पर 14 दीपक जलाने की परंपरा है। जिसमें एक दीपक यमराज के निमित्त, दूसरा मां काली के लिए, तीसरा भगवान श्री कृष्ण के लिए, चौथा घर के मुख्य द्वार के लिए, पांचवा दीपक घर की पूर्व दिशा के लिए, छठवा दीपक घर की रसोई में मां अन्नपूर्णा के लिए, सातवां घर की छत पर, आठवां तुलसी माता के लिए, नवां दीपक बालकॉनी के लिए या घर की सीढ़ियों के पास जलाकर रखा जाता है। बचे हुए दीपकों को घर के इष्ट देव और अन्य देवी-देवताओं को समर्पित किया जाता है। ध्यान रखें कि सभी दीपक सरसों के तेल में ही जलाएं।
Oct 30, 2024 | 12:09 PM IST
छोटी दिवाली पर क्या करें
छोटी दिवाली पर घर के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाएं और 14 दिए जलाएं। इस दिन यम के नाम से भी दीप दान जरूर करें।Oct 30, 2024 | 11:09 AM IST
नरक चतुर्दशी 2024 यम दीपक जलाने का टाइम (Narak Chaturdashi 2024 Yam Deepak Jalane Ka Time)
नरक चतुर्दशी पर यम दीपक जलाने का समय शाम 5 बजकर 30 मिनट से शाम 7 बजकर 2 मिनट तक रहेगा।Oct 30, 2024 | 10:06 AM IST
यम दीपक जलाने की विधि (Yam Deepak Jalane Ki Vidhi)
यम का दीपक जलाने के लिए मिट्टी का एक बड़ा और चौमुखा दीपक लें। इसमें चार बत्तियां लगा लें और सरसों का तेल भर दें। फिर शाम को प्रदोष काल में दक्षिण दिशा की तरफ ये दीपक जलाएं।Oct 30, 2024 | 09:20 AM IST
इस दिन कैसे करें कृष्ण भगवान और हनुमान जी की पूजा?
- इस दिन सूर्योदय से पहले उठे और अपने पूरे शरीर पर तिल का तेल लगाएं और उसके बाद स्नान करें।
- नहाने के बाद भगवान कृष्ण और हनुमान जी की पूजा करें।
- हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करें और उस पर धूप, दीप, नवैद्य, दीप जलाएं।
- हनुमान जी को गुलाब की माला चढ़ाएं और सिन्दूर लगाएं उसके बाद उनकी आरती करें।
Oct 30, 2024 | 07:35 AM IST
छोटी दिवाली का दूसरा नाम क्या है
छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी के रूप में भी जाना जाता है।Oct 30, 2024 | 07:35 AM IST
छोटी दिवाली पर करें ये काम
छोटी दिवाली के दिन कुल देवी देवताओं की पूजा करनी चाहिए और उनके साथ पितरों के नाम का भी दीपक जलाना चाहिएOct 30, 2024 | 07:35 AM IST
छोटी दिवाली पर कितने दीए जलाने चाहिए
इस दिन भी घर में दीप जलाए जाते हैं। इस दिन मुख्य तौर पर 14 दीपक जलाने की परंपरा है।Oct 30, 2024 | 07:33 AM IST
छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी पर क्या करना चाहिए
इस दिन किसी पुराने दीपक में शाम के समय यम के नाम का दीपक जलाना चाहिए। लेकिन इस क्रिया से पहले सुबह सरसों का तेल और उपटन लगाकर स्नान करना चाहिए। पूरे दिन सात्विक भोजन करना चाहिए। शाम में हनुमान भगवान और माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए। फिर यम के नाम की दीपक निकालना चाहिए।Oct 30, 2024 | 07:31 AM IST
छोटी दिवाली और नरक चतुर्दशी चौघड़िया मुहूर्त 2024
लाभ - उन्नति - 06:32 AM से 07:55 AMअमृत - सर्वोत्तम - 07:55 AM से 09:18 AM
शुभ - उत्तम - 10:41 AM से 12:05 PM
चर - सामान्य - 02:51 PM से 04:14 PM
लाभ - उन्नति - 04:14 PM से 05:37 PM
शुभ - उत्तम - 07:14 PM से 08:51 PM
अमृत - सर्वोत्तम - 08:51 PM से 10:28 PM
चर - सामान्य - 22:28 PM से 12:05 PM
Oct 30, 2024 | 07:28 AM IST
नरक चतुर्दशी पर क्या करते हैं (Narak Chaturashi Par Kya Karte Hain)
नरक चतुर्दशी को छोटी दिवाली और काली चौदस भी कहा जाता है। इसी दिन हनुमान जयंती भी होती है। जिस दौरान विशेष तौर पर शाम के समय हनुमान पूजा, काली पूजा और यमराज के निमित्त दिए जलाए जाने का विधान है। माना जाता है कि छोटी दिवाली पर ऐसा करने से हर तरह का भय समाप्त हो जाता है और परिवार की अकाल मृत्यु नहीं होती है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited