Christmas 2024 Bible Verses And Scriptures: क्रिसमस पर पढ़ें बाइबल के ये खास संदेश, बदल जाएगा आपका जीवन, अपनों से भी करें शेयर

Inspiring Christmas Bible Verses And Powerful Scriptures For Love, Faith, Peace, Strengths: क्रिसमस ईसाईयों का प्रमुख त्योहार है जो हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है। इस दिन ईसाई लोग प्रभु ईसा मसीह के द्वारा दिए गए संदेशों को याद करते हैं। चलिए आपको इस खास अवसर पर बताते हैं बाइबल के विशेष संदेश।

Christmas 2024 Bible Verses And Scriptures

Christmas 2024 Bible Verses And Scriptures

Inspiring Christmas Bible Verses And Powerful Scriptures For Love, Faith, Peace, Strengths: बाइबल ईसाई धर्म का पवित्र ग्रंथ है। कहते हैं कई हजार साल पहले ईसा मसीह ने मानव कल्याण के लिए जो उपदेश दिए थे बाइबल में उन्हीं का संग्रह किया गया है। क्रिसमस के शुभ अवसर पर लोग बाइबल में लिखी गई बातों को पढ़ते हैं और उन पर अपना ध्यान केंद्रित करते हैं। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं इस महान ग्रंथ के कुछ खास संदेश। जिन्हें क्रिसमस पर आप अपने परिजनों के साथ भी जरूर शेयर करें।

Christmas Tree क्यों सजाया जाता है, इसका हिंदी नाम क्या है, जानिए क्रिसमस ट्री का इतिहास और महत्व

Inspiring Christmas Bible Verses And Powerful Scriptures

  • तुम्हारे भविष्य के प्रति जो मेरी योजना है वो लाभ की है और आशा से भरी है ।
  • मैं तुम्हारे जीवन की रक्षा करूंगा और तुम पर अपनी दृष्टि लगाए रहूंगा।
  • तुम्हारे सहने से बढ़कर मैं तुम्हें परीक्षा में नहीं डालूंगा।
  • मैं तेरे जीवन की ढाल रहूंगा और दुष्ट से तुझे छुड़ाऊंगा।
  • मैं तुम्हारे थके हुए प्राण को पुनस्थापित और ताजा करूंगा।
  • मैं तुम्हारा पिता हूं, और तुम मेरे हाथ की रचना हो।
  • मैं तुम्हें बनाऊंगा, बिगाडूंगा नहीं ।
  • पहले मेरे राज्य की खोज कर तो, तुम्हारे जरूरत की हर वस्तु तुम्हें मिल जाएगी।
  • तुम मुझ से बुद्धि मांगो और मैं उदारता से तुम्हें दूंगा।
  • मेरा अनंत आनन्द और हर्ष तुम्हारे सभी दुःख और शोक को दूर करेगा।
-अगर उपवास करो, तो इस तरह से करो कि दूसरों को अपने उपवास का पता न चलने दो। कहने का मतलब है कि धर्म कर्म के कार्य का कभी गुणगान नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे उसका प्रभाव कम हो जाता है।

-खुद को पूरी तरह से परमेश्वर के काम में लगा दो, क्योंकि ये परिश्रम व्यर्थ नहीं जाएगा।

-आज के लिए आज का ही दुख काफी है। कल की चिंता व्यर्थ है। चिंता करने से तकदीर नहीं बदलती बल्कि परमेश्वर में भरोसा करने से भाग्य बदल जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लवीना शर्मा author

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited