Christmas 2024 Bible Verses And Scriptures: क्रिसमस पर पढ़ें बाइबल के ये खास संदेश, बदल जाएगा आपका जीवन, अपनों से भी करें शेयर

Inspiring Christmas Bible Verses And Powerful Scriptures For Love, Faith, Peace, Strengths: क्रिसमस ईसाईयों का प्रमुख त्योहार है जो हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है। इस दिन ईसाई लोग प्रभु ईसा मसीह के द्वारा दिए गए संदेशों को याद करते हैं। चलिए आपको इस खास अवसर पर बताते हैं बाइबल के विशेष संदेश।

Christmas 2024 Bible Verses And Scriptures

Inspiring Christmas Bible Verses And Powerful Scriptures For Love, Faith, Peace, Strengths: बाइबल ईसाई धर्म का पवित्र ग्रंथ है। कहते हैं कई हजार साल पहले ईसा मसीह ने मानव कल्याण के लिए जो उपदेश दिए थे बाइबल में उन्हीं का संग्रह किया गया है। क्रिसमस के शुभ अवसर पर लोग बाइबल में लिखी गई बातों को पढ़ते हैं और उन पर अपना ध्यान केंद्रित करते हैं। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं इस महान ग्रंथ के कुछ खास संदेश। जिन्हें क्रिसमस पर आप अपने परिजनों के साथ भी जरूर शेयर करें।

Inspiring Christmas Bible Verses And Powerful Scriptures

  • तुम्हारे भविष्य के प्रति जो मेरी योजना है वो लाभ की है और आशा से भरी है ।
  • मैं तुम्हारे जीवन की रक्षा करूंगा और तुम पर अपनी दृष्टि लगाए रहूंगा।
  • तुम्हारे सहने से बढ़कर मैं तुम्हें परीक्षा में नहीं डालूंगा।
  • मैं तेरे जीवन की ढाल रहूंगा और दुष्ट से तुझे छुड़ाऊंगा।
  • मैं तुम्हारे थके हुए प्राण को पुनस्थापित और ताजा करूंगा।
  • मैं तुम्हारा पिता हूं, और तुम मेरे हाथ की रचना हो।
  • मैं तुम्हें बनाऊंगा, बिगाडूंगा नहीं ।
  • पहले मेरे राज्य की खोज कर तो, तुम्हारे जरूरत की हर वस्तु तुम्हें मिल जाएगी।
  • तुम मुझ से बुद्धि मांगो और मैं उदारता से तुम्हें दूंगा।
  • मेरा अनंत आनन्द और हर्ष तुम्हारे सभी दुःख और शोक को दूर करेगा।
-अगर उपवास करो, तो इस तरह से करो कि दूसरों को अपने उपवास का पता न चलने दो। कहने का मतलब है कि धर्म कर्म के कार्य का कभी गुणगान नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे उसका प्रभाव कम हो जाता है।

-खुद को पूरी तरह से परमेश्वर के काम में लगा दो, क्योंकि ये परिश्रम व्यर्थ नहीं जाएगा।

End Of Feed