Christmas Religious Songs: मेरा प्रभु जन्मा, प्यारा प्रभु जन्मा...यहा देखें क्रिसमस के धार्मिक और पारंपरिक गीत
Christmas Religious Songs In Hindi: क्रिसमस दुनिया का एक ऐसा लोकप्रिय त्योहार है जिसे ईसाई ही नहीं बल्कि हर धर्म के लोग बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाते हैं। इस दौरान क्रिसमस के गानों की खूब धूम रहती है। चलिए आपको बताते हैं क्रिसमस के धार्मिक और पारंपरिक गीतों के बारे में।
Christmas Religious Songs In Hindi
Christmas Religious Songs In Hindi: क्रिसमस का त्योहार बिना गीतों के अधूरा सा लगता है। इस दौरान जगह-जगह कैरोल गीतों की मधुर धुन सुनाई देती है। क्रिसमस कैरोल ईसा मसीह के जन्म का जश्न मनाने वाला एक धार्मिक और पारंपरिक गीत या भजन होता है। जो क्रिसमस के दौरान खूब गाया जाता है। चलिए आपको बताते हैं क्रिसमस के 4 लोकप्रिय भजनों के लिरिक्स।
Christmas Religious Songs In Hindi
मेरा प्रभु जन्मा...
क्रिसमस के गीत : मेरा प्रभु जन्मा...
मेरा प्रभु जन्मा, प्यारा प्रभु जन्मा
पापिन कारण तारणहारा, प्यारा प्रभु जन्मा।
मरियम बैठी अपने घर में
आया दूत स्वर्ग से।
मोला कुंवारी मरियम से
लो सलाम हमारा जी।
मेरा प्रभु जन्मा...
मरियम बैठी गौशाले में
राजा यीशु चरनी में।
आए गरड़िए दण्डवत् करने
सारे जग के त्राता को।
मेरा प्रभु जन्मा...
आगे-आगे तारा
पीछे-पीछे पंडित लोग।
सोना, मुर, लोबान चढ़ाकर
गाते उसकी महिमा।
मेरा प्रभु जन्मा...
बैतलहम के गौशाले में
बैतलहम के गौशाले में, जीवन का उजियाला है।
यहां स्वयं आकाश उतरकर इस धरती पर आया है।
नभ में होती उसकी महिमा
दूतों की वाणी में गौरव। गाती हैं सागर की लहरें
यीशु जग में आया है। बैतलहम के गौशाले में...
खोज रहा संसार जिसे था युग-युग का संताप लिए।
नवजीवन की आशा बनकर जग का तारक आया है। बैतलहम के गौशाले में...
क्यों होते मायूस ओ साथी देख जगत अंधियारा।
दुख चिंता सब दूर करेगा जो मरियम का जाया है।
बैतलहम के गौशाले में...
गाओ मिलकर यीशु की जय
जय-जय यीशु मसीहा की। जो पापों से मुक्ति देने
जग में जन्म ले आया है। बैतलहम के गौशाले में...
आया है यीशु आया है।
आया है यीशु आया है।
मुकत ले साथ आया है।
जंगल में मंगल दूत मिल गाते,
जय-जय हो प्रभु जय-जय हो, शांति मेल लाया है।
आया है यीशु आया है...
देखन गरड़िए चले रात में,
दूतों से सुनके दूतों से, मसीह मरियम का जाया है।
आया है यीशु आया है...
पूरब देश से चले मजूसी,
तारे से देखो तारे से, पता यीशु का पाया है।
आया है यीशु आया है...
येरुशलेम जा पूछन लागे,
किस घर जी राजा किस घर जी, मुकत का राजा आया है।
आया है यीशु आया है...।
ले लीना ख्रीष्ट अवतारा
ले लीना ख्रीष्ट अवतारा, मनाओ खुशी, खुशी मनाओ -2
यहूदा देश के बैतलहम में चमका चमाचम तारा, मनाओ खुशी खुशी मनाओ
ले लीना ख्रीष्ट अवतारा...
जन्म लिया है गौशाले में
मरियम की आंखों का तारा, मनाओ खुशी खुशी मनाओ ले लीना ख्रीष्ट अवतारा...
जले गरड़िए बैतलहम में देखन वो तारणहारा, मनाओ खुशी खुशी मनाओ
ले लीना ख्रीष्ट अवतारा...
खुशी मनाओ गाओ बजाओ
तबला, मृदंग, चिकारा, मनाओ खुशी खुशी मनाओ ले लीना ख्रीष्ट अवतारा...
आओ हमारे मन में हे स्वामी पापों को धौवनहारा, मनाओ खुशी खुशी मनाओ
ले लीना ख्रीष्ट अवतारा...।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
लवीना शर्मा author
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 सा...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited