Dadi Nani Ki Salah: बेवजह की नहीं है दादी-नानी सलाह, घर से बाहर जाने से पहले दूध पीने से इसलिए रोकती हैं वो

Dadi Nani Ki Salah: घर से बाहर जाते व्यक्ति को कभी न टोकें खाने या दूध पीने के लिए। शरीर में घट जाता है ऑक्सीजन लेवल। हाे सकता है जीवन के लिए घातक भी। यदि गलती से कर भी लिया है दूध या भाेजन का सेवन तो कुछ देर आराम करके ही निकलें घर से बाहर। दादी− नानी की सलाह जरूर मानें क्योंकि ये सलाह लिये होती है वैज्ञानिक आधार भी।

मुख्य बातें
  • घर से निकलते वक्त नहीं करना चाहिए दूध का सेवन
  • शरीर में हो जाता है केमिकल लोचा, हो सकती है मौत भी
  • बाहर जाते व्यक्ति पर न बनाएं दूध या खाना खाने का दबाव

Dadi Nani Ki Salah: बेटा अभी-अभी दूध पीया है, घर से बाहर मत जाओ तुरंत। अभी भाेजन करके चुके हो, थोड़ी देर आराम करके ही बाहर जाना। आम घरों में दादी-नानी अक्सर ये सलाह घर से बाहर जाने वाले परिवार के सभी सदस्यों को देती थीं। बहुत बार उनकी बात मान ली और बहुत बार नहीं भी मानी। जब मान ली तब बाद में किया कर्य सफल रहा और जब नहीं मानी तो कार्य में असफलता भी मिल गयी। लेकिन बहुत दफा जब घर से बाहर दूध पीकर निकले तो अचानक तबियत खराब हो गयी।लेकिन क्या आप जानते हैं इसके पीछे वैज्ञानिक आधार छिपा है।

जी हां, दादी-नानी का ये टोकना आपके जीवन को संकट से बचाने के लिए ही होता था। इसके पीछे सनातन विज्ञान का आधार छिपा है।

यात्रा के समय दूध या भाेजन न ही करें तो बेहतर

यात्रा के लिए विदा लेते समय या शुभ कार्यों के लिए निवास से प्रस्थान करते समय भाेजन या दूध ग्रहण करने का आग्रह करना सनातन धर्म में निषेध माना गया है इसका परिणाम मृत्यु या दुर्घटना या फिर कार्य में असफलता भी हो सकता है। दरअसल दूध में काफी ज्यादा प्रोटीन की मात्रा होती है। दूध में लैक्टिक एसिड पाया जाता है। जोकि शरीर में अपच, एसिडिटी, गैस जैसी समस्याएं पैदा करता है। यदि यात्रा से ठीक पूर्व घर से निकलते वक्त दूध का सेवन किया जाएगा तो ये सारी परेशानियां शरीर में हो सकती हैं। लगातार बैठने की यात्रा में दूध सही रूप में पच नहीं पाता और श्वसन की प्रक्रिया में लैक्टिक एसिड का उत्पादन होने लगता है, जो मांसपेशियाें को सक्रिय नहीं रहने देता और थकान आने लगती है।

End Of Feed