Dattatreya Jayanti 2023 Aarti: दत्तात्रेय जयंती के दिन करें ये आरती, यहां देखें लिरिक्स

Dattatreya Jayanti 2023 Aarti: भगवान दत्तात्रेय को त्रिदेवों का स्वरूप माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इनकी पूजा करने से साधक को तीनों देवो का आशीर्वाद प्राप्त होता है। दत्तात्रेय जयंती के दिन दत्तात्रेय भगवान की आरती का पाठ करना चाहिए। यहां देखें दत्तात्रेय आरती लिरिक्स हिंदी में।

Dattatreya Jayanti 2023 Aarti

Dattatreya Jayanti 2023 Aarti

Dattatreya Jayanti 2023 Aarti: हिंदू धर्म में दत्तात्रेय जयंती का बहुत महत्व है। इस दिन भगवान दत्तात्रेय की पूजा का विधान है। इस दिन भगवान दत्तात्रेय की पूजा करने से साधक को तमाम पापों से मुक्ति मिलती है। हर साल मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन दत्तात्रेय जयंती मनाई जाती है। इस साल 26 दिसंबर यानि आज दत्तात्रेय जयंती मनाई जा रही है। इन्हें भगवान दत्त के नाम से भी जाना जाता है। इनकी पूजा करने से ब्रह्मा, विष्णु, महेश तीनों का आर्शीवाद प्राप्त होता है। इस दिन दत्तात्रेय की आरती का पाठ करने से साधक की सारी मनोकामना पूरी होती है। यहां देखें आरती लिरिक्स।

Dattatreya Aarti Lyrics (दत्तात्रेय आरती लिरिक्स)त्रिगुणात्मक त्रैमूर्ती दत्त हा जाणा ।

त्रिगुणी अवतार त्रैलोक्य राणा ।

नेती नेती शब्द न ये अनुमाना ॥

सुरवर मुनिजन योगी समाधी न ये ध्याना ॥

जय देव जय देव जय श्री गुरुद्त्ता ।

आरती ओवाळिता हरली भवचिंता ॥

सबाह्य अभ्यंतरी तू एक द्त्त ।

अभाग्यासी कैची कळेल हि मात ॥

पराही परतली तेथे कैचा हेत ।

जन्ममरणाचाही पुरलासे अंत ॥

दत्त येऊनिया ऊभा ठाकला ।

भावे साष्टांगेसी प्रणिपात केला ॥

प्रसन्न होऊनि आशीर्वाद दिधला ।

जन्ममरणाचा फेरा चुकवीला ॥

दत्त दत्त ऐसें लागले ध्यान ।

हरपले मन झाले उन्मन ॥

मी तू पणाची झाली बोळवण ।

एका जनार्दनी श्रीदत्तध्यान ॥

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited