Dattatreya Jayanti Stortram 2023: दत्तात्रेय जयंती के दिन करें इस स्तोत्र का पाठ, हर मनोकामना होगी पूरी

Dattatreya Jayanti Stortram 2023: इस साल दत्तात्रेय जयंती 26 दिसंबर 2023 यानि आज के दिन मनाई जा रही है। इस दिन नारद पुराण में वर्णित दत्तात्रेय स्तोत्र का पाठ करना चाहिए। इस तरह आप त्रिमूर्ति के आशीर्वाद से लाभ उठा सकते हैं। यहां पढ़ें दत्तात्रेय स्तोत्र।

Dattatreya Jayanti Stortram 2023

Dattatreya Jayanti Stortram 2023: भगवान श्रीदत्तात्रेय को तंत्राधिपति भी कहा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि जो व्यक्ति प्रतिदिन भगवान दत्तात्रेय का स्मरण करता है, उनके मंत्रों का जाप करता है और श्री नारद पुराण में लिखे उनके दिव्य स्तोत्र का पाठ करता है, उस व्यक्ति के जीवन में सभी समस्याओं से छुटकारा मिलने के साथ-साथ मुक्ति भी प्राप्त होती है और वह निरंतर प्रगति करने लगता है। पितृ दोष से मुक्ति के लिए भगवान दत्तात्रेय की प्रतिदिन इस स्तुति का जाप करना चाहिए। इस साल दत्तात्रेय जयंती 26 दिसंबर यानि आज मनाई जा रही है। इस दिन दत्तात्रेय का पाठ करने से साधक की सारी मनोकामना की पूर्ति होती है। यहां देखें दत्तात्रेय स्तोत्र लिरिक्स।

Dattatreya Stortram Lyrics (दत्तात्रेय स्तोत्र लिरिक्स)जटाधरं पाण्डुराङ्गं शूलहस्तं कृपानिधिम् ।

सर्वरोगहरं देवं दत्तात्रेयमहं भजे ॥ १॥

अस्य श्रीदत्तात्रेयस्तोत्रमन्त्रस्य भगवान् नारदऋषिः ।

End Of Feed