December 2024 Mein Ekadashi Kab Hai: दिसंबर में सफला एकादशी कब पड़ रही है? जानिए सही डेट और पारण मुहूर्त

December 2024 Mein Ekadashi Kab Hai (Saphala Ekadashi 2024): पौष कृष्ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। जानिए दिसंबर में सफला एकादशी कब पड़ रही है।

December 2024 Mein Ekadashi Kab Hai

December 2024 Mein Ekadashi Kab Hai (Saphala Ekadashi 2024): दिसंबर में सफलता एकादशी पड़ेगी। पौराणिक मान्यताओं अनुसार इस एकादशी का व्रत रखने से जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है। साथ ही जीवन के सारे दुख दूर हो जाते हैं। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। बता दें जिस प्रकार से एकादशी व्रत पूरे विधि विधान से रखा जाता है वैसे ही इसका पारण भी विधिवत किया जाना चाहिए। चलिए आपको बताते हैं दिसंबर में सफला एकादशी कब पड़ रही है।

सफला एकादशी 2024 तिथि व पारण टाइम (December 2024 Saphala Ekadashi Date And Paran Time)

सफला एकादशी दिसंबर 202426 दिसंबर 2024, गुरुवार
सफला एकादशी पारण समय 202407:12 ए एम से 09:16 ए एम
पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय02:26 ए एम, दिसम्बर 28
एकादशी तिथि प्रारम्भ25 दिसम्बर 2024 को 10:29 पी एम बजे
एकादशी तिथि समाप्त 27 दिसम्बर 2024 को 12:43 ए एम बजे
सफला एकादशी की पूजा विधि (Saphala Ekadashi Puja Vidhi)

  • सफला एकादशी के दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान कर लें और व्रत का संकल्प लें।
  • इसके बाद सूर्यदेव को जल अर्पित करें।
  • फिर भगवान विष्णु की प्रतिमा को शुद्ध जल से स्नान कराएं और उनके सामने घी का दीपक जला लें।
  • इसके बाद भगवान विष्णु को पुष्प अर्पित करें और उन्हें गेंदे के फूल की माला पहनाएं।
  • फिर भगवान को भोग लगाएं।
  • इसके बाद माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करें।
  • अंत में सफला एकादशी की कथा पढ़ें और साथ ही विष्णु जी की आरती उतारें।
  • आरती के बाद सभी में प्रसाद बांट दें।
वार्षिक राशिफल 2025 राशि अनुसार (Rashifal 2025 In Hindi)
End Of Feed