Devshayani Ekadashi 2023: देवशयनी एकादशी 2023 कब है, कब से लगेगा चातुर्मास - नोट करें डेट, तिथि व महत्व

Devshayani Ekadashi 2023 Date in India (देवशयनी एकादशी 2023 की तारीख): हिंदू कैलेंडर के अनुसार, आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी कहा जाता है। इसके बाद से भगवान विष्णु चार मास की निद्रा में चले जाते हैं। इसी वजह से इस तिथि चातुर्मास की शुरूआत हो जाती है। देवशयनी एकादशी 2023 कब है - यहां नोट करें 2023 में चातुर्मास कब से लगेगा।

Devshayani Ekadashi 2023 Date, Devshayani Ekadashi

Devshayani Ekadashi 2023 Date in India

Devshayani Ekadashi 2023 Date in India (देवशयनी एकादशी 2023 की तारीख): आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवशयनी एकादशी का व्रत रखा जाता है। इसे महत्वपूर्ण एकादशी माना जाता है जिसकी मान्यता है कि इस तिथि से भगवान विष्णु चार मास की नींद में चले जाते हैं। इस वजह से इस दौरान कोई शुभ काम नहीं किए जाते हैं। विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश आदि कार्यों पर भी रोक लग जाती है। यहां जानें देवशयनी एकादशी 2023 में कब है और चातुर्मास 2023 कब से लगेगा।

देवशयनी एकादशी 2023 डेट

2023 में देवशयनी एकादशी का व्रत 29 जून, गुरुवार के दिन को रखा जाएगा। इस दिन भक्त सुबह से श्री हरि की पूजा कर व्रत रखते हैं व अगले दिन विधिवत पूजा करने के बाद पारण करते हैं।

देवशयनी एकादशी के अन्य नाम क्या हैं

देवशयनी एकादशी को हरिशयनी या सौभाग्यदायिनी एकादशी कहते हैं। इसके अन्य नाम इस प्रकार हैं - शयनी एकादशी, महा एकादशी, प्रतिमा एकादशी, पद्मा एकादशी, देवपद एकादशी, आषाढ़ी एकादशी, टोली एकादशी, प्रबोधनी एकादशी आदि।

चातुर्मास क्या है, क्यों लगता है

देवशयनी एकादशी से जब भगवान विष्णु नींद में चले जाते हैं तो चार मास तक सभी शुभ कामों पर रोक लग जाती है। इन चार महीनों को चौमासा या चातुर्मास कहा जाता है। मान्यता है कि इन चार मास के दौरान भगवान क्षीर सागर की अनन्त शैया पर शयन करते हैं। वे कार्तिक मास की देवउठनी पर निद्रा से उठते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited