Devshayani Ekadashi 2024 Date: देवशयनी एकादशी कब है, जानिए इसकी तिथि, मुहूर्त और महत्व

Devshayani Ekadashi 2024 Date: सनातन धर्म में वैसे तो हर एकादशी खास होती है लेकिन आषाढ़ महीने में आने वाली देवशयनी एकादशी का अपना विशेष महत्व माना जाता है। इसे आषाढ़ी एकादशी भी कहते हैं। चलिए जानते हैं इस साल देवशयनी एकादशी कब मनाई जाएगी।

Devshayani Ekadashi 2024 Date

Devshayani Ekadashi 2024 Date: देवशयनी एकादशी को आषाढ़ी एकादशी, हरिशयनी और पद्मनाभा एकादशी भी कहा जाता है। इस एकादशी तिथि के दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा की जाती है। मान्यताओं अनुसार इस एकादशी तिथि से श्री हरि विष्णु चार महीने के लिए क्षीरसागर में शयन के लिए चले जाते हैं। जिसके बाद धरती का संचालन भगवान शिव करते हैं। कहते हैं जो भक्त सच्चे मन से देवशयनी एकादशी का व्रत करते हैं उनके सारे दुख-दर्द दूर हो जाते हैं। चलिए जानते हैं देवशयनी एकादशी कब है और इसका महत्व क्या है।

देवशयनी एकादशी की तारीख और मुहूर्त (Devshayani Ekadashi 2024 Date And Time)

इस साल देवशयनी एकादशी17 जुलाई को मनाई जाएगी। इस एकादशी तिथि का प्रारंभ 16 जुलाई की रात 8 बजकर 33 मिनट पर होगा और समापन 17 जुलाई की रात 9 बजकर 20 मिनट पर होगा।

देवशयनी एकादशी पारण मुहूर्त 2024 (Devshayani Ekadashi 2024 Parana Time)

देवशयनी एकादशी का पारण 18 जुलाई की सुबह 05 बजकर 35 मिनट से सुबह 08 बजकर 20 मिनट तक किया जा सकेगा।

End Of Feed