Devshayani Ekadashi 2023 Benefits: देवशयनी एकादशी व्रत का महत्व, फायदे, शुभ मुहूर्त और पारण टाइम

Devshayani Ekadashi 2023 Benefits And Importance (देवशयनी एकादशी का महत्व): आषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को ही आषाढ़ी एकादशी (Ashadhi Ekadashi) या देवशयनी एकादशी कहा जाता है। जानिए 2023 में देवशयनी एकादशी व्रत कब है (2023 Me Devshayani Ekadashi Kab Hai) और क्या है इस एकादशी का महत्व।

Devshayani Ekadashi 2023 Date And Time: देवशयनी एकादशी पूजा विधि और मुहूर्त

Devshayani Ekadashi 2023 Benefits And Importance (देवशयनी एकादशी के फायदे और महत्व): सनातन धर्म में देवशयनी एकादशी का विशेष महत्व माना जाता है। ये एकादशी आषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष में पड़ती है जिस कारण इसे आषाढ़ी एकादशी (Ashadhi Ekadashi) भी कहते हैं। इस दिन से चातुर्मास (Cahturmas 2023) भी प्रारंभ हो जाता है। मान्यता है कि चातुर्मास चार महीने का वो समय है जब भगवान विष्णु और सभी देवता अपनी योग निद्रा में चले जाते हैं। इस अवधि में सभी तरह के शुभ और मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है। जानिए देवशयनी एकादशी के फायदे और महत्व।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

देवशयनी एकादशी 2023 डेट और टाइम (Devshayani (Ashadhi) Ekadashi 2023 Date And Time In Hindi)

संबंधित खबरें
End Of Feed