Dhanteras से लेकर Diwali और Bhai Dooj...जानें कब कौन सा पर्व और किसका क्या रहेगा शुभ मुहूर्त?

Date Time and Muhurat of Dhanteras, Choti Diwali, Diwali, Govardhan Puja and Bhai Dooj: दरअसल, हिंदी तिथियों के एक ही दिन पड़ने के कारण कई बार एक ही तारीख को दो बड़े पर्व पड़ जाते हैं। ऐसे में भ्रम की स्थिति पनपती है कि असल में उस त्यौहार को कब मनाया जाए और कब नहीं। ऐसे में जानिए कि इस साल धनतेरस, दिवाली और भाई दूज कब पड़ रहे हैं।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

Date Time and Muhurat of Dhanteras, Choti Diwali, Diwali, Govardhan Puja and Bhai Dooj: धनतेरस और दिवाली को लेकर इस बार लोगों में काफी भ्रम है। सवाल उठ रहा है कि असल में कौन सा त्यौहार किस दिन माना जाए...कब उसे मनाया जाए और क्या पूजा विधि का शुभ मुहूर्त रहेगा? अगर आप भी इसी उधेड़बुन में उलझे हैं, तब यह खबर आपकी समस्या का समाधान कर सकती है। इस बार तिथियों के चलते कुछ त्यौहार एक ही दिन पड़ रहे हैं। आइए, जानते हैं कि आखिर किस दिन कौन सा पर्व पड़ेगा और उसका क्या शुभ मुहूर्त रहेगा:

संबंधित खबरें

23 अक्टूबर, 2022 (रविवार) को धनतेरस

संबंधित खबरें

24 अक्टूबर, 2022 (सोमवार) को छोटी दिवाली+दिवाली

संबंधित खबरें
End Of Feed