होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Gemstone Tips: वृषभ राशिवालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है ये रत्न

Gemstone Tips: वृषभ राशिवालों के लिए हीरा सबसे ज्यादा उपयोगी रत्न है। हीरा जातक की कुंडली में शुक्र ग्रह निर्बल हो उन्हें हीरा धारण करना चाहिए। हीरा तुला राशि वाले भी धारण कर सकते हैं। हीरा धारण करने वाले के चेहरे पर एक ओज रहता है। हीरे के उपरत्न स्फटिक, ओपल या सफेद हकीक भी हैं काम के।

Gemstone Tips.Gemstone Tips.Gemstone Tips.

वरदान से कम नहीं है ये रत्न

मुख्य बातें
  • हीरा धारण करने से व्यक्तित्व में आता है ओज
  • कमजोर शुक्र ग्रह वालों को हीरा है फायदेमंद
  • कम से कम दस सेंट का धारण करें हीरा

Gemstone Tips: हीरा है सदा के लिए, लेकिन हर किसी के लिए नहीं। जी हां, बिल्कुल हीरा रत्न भले ही बेशकीमती होता है और देखने में रॉयल अहसास देता है लेकिन फिर भी ये हर राशिवाले जातक के लिए नहीं होता है। हीरा रत्न वृषभभ राशिवालाें के लिए सबसे उपयुक्त होता है। रत्न शास्त्र के अनुसार हीरा रत्न वृषभ राशिवालों के लिए एक वरदान की तरह कार्य करता है। रासायनिक विश्लेषण के अनुसार हीरा कार्बन का ठोस रूप है। रत्न सम्राट हीरा रासायनिक गुणाें से सम्पन्न अति प्रभावशाली और मूल्यवान खनिज पत्थर है। हीरा शुक्र ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है। हीरे का रंग आकाश पुंज जैसी रोशनी लिये हुए श्वेत वर्ण का होता है जिसमें से हल्की आभा निकलती रहती है।

संबंधित खबरें

वृषभ राशि की विशेषता

संबंधित खबरें

वृषभ राशि को अंग्रेजी में टॉरस कहते हैं। इस राशि वाले मनुष्य सांसारिक कामों में दक्ष, व्यवहार कुशल, विचार करके कार्य करने वाले, सौंदर्य, तथा संगीत प्रेमी होते हैं। इस राशि का स्वामी शुक्र ग्रह होता है। इसलिए वृषभ राशि वालों को हीरा धारण करना चाहिए या फिर ओपल, स्फटिक, सफेद हकीक जैसे उपरत्न धारण करने चाहिए।

संबंधित खबरें
End Of Feed