Diwali 2023 Date And Time: दिवाली कब है? जानें क्या पीरियड्स में लक्ष्मी पूजा की जा सकती है

Diwali Puja On Periods: इस साल दिवाली का त्योहार 12 नवंबर को मनाया जाएगा। जानिए अगर पीरियड्स आ जाएं तो दिवाली की पूजा कैसे करनी चाहिए।

Can I Do Diwali Pooja in Periods

Diwali Puja On Periods: मासिक धर्म में माताएं व बहनें भगवान के नाम का जप कर सकती हैं। मानसिक पूजा भी कर सकती हैं लेकिन किसी भी प्रकार का कर्मकांड नहीं कर सकती हैं। जिस उपासना में मन्दिर की मूर्ति को स्पर्श करने की अनिवार्यता हो तो मासिक धर्म के समय वह मूर्ति स्पर्श न करें तो बेहतर है। यदि बहनें मासिक धर्म में हैं व दीवाली पूजन करनी है तो किसी भी देवी देवता की उपासना करें, नाम जप करें व मानसिक तौर पर पूजा करें लेकिन पूजास्थल पर बैठकर विग्रह का स्पर्श व अन्य कर्मकांड से बचें। परिवार के अन्य सदस्य के साथ आरती में सम्मिलित हो सकती हैं।

Diwali Puja Muhurat 2023 (दिवाली पूजा मुहूर्त 2023)

लक्ष्मी पूजा - 12 नवंबर 2023, रविवार

लक्ष्मी पूजा मुहूर्त - 05:05 PM से 07:03 PM

End Of Feed