Diwali 2024 Date: 31 या 1 कब है दिवाली 2024, क्यों चुनी गई है ये वाली डेट- पंचांग से समझें और दूर करें कन्फ्यूजन

Diwali Kab Hai 2024, बड़ी दिवाली किस तारीख की है 2024, Main Diwali Or Badi Diwali 2024 Date And Time: दिवाली किस तारीख को मनाई जाएगी 31 अक्टूबर या 1 नवंबर, इसे लेकर काफी कन्फ्यूजन बना हुआ है। लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको बताएंगे बड़ी दिवाली की सही तारीख और लक्ष्मी पूजा की टाइमिंग।

Diwali 2024 Date 31 Or 1

Diwali Kab Hai 2024, बड़ी दिवाली किस तारीख की है 2024, Main Diwali Or Badi Diwali 2024 Date And Time: दिवाली सनातन धर्म का सबसे प्रमुख त्योहार होता है। जो हर साल कार्तिक अमावस्या के दिन मनाया जाता है। इस दिन श्रद्धालु शुभ मुहूर्त में माता लक्ष्मी, भगवान गणेश, देवी सरस्वती और राम दरबार की पूजा करते हैं। दिवाली की पूजन के लिए प्रदोष काल और निशीथ काल मुहूर्त सबसे शुभ माना गया है। लेकिन इस साल दिवाली की तारीख को लेकर लोग काफी दुविधा में हैं। तो चलिए आपकी इसी दुविधा को दूर करते हैं और बताते हैं 31 या 1 किस तारीख को मनाई जाएगी दीपावली।

बड़ी दिवाली कब है 2024 (Badi Diwali 2024 Date)

इस साल बड़ी दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी क्योंकि इस दिन अमावस्या तिथि प्रदोष काल से लेकर निशीथ काल तक उपलब्ध रहेगी। ज्योतिष विद्वानों की मानें तो दीपावली पर्व उसी दिन मनाना उचित होता है जिस दिन अमावस्या प्रदोष से लेकर मध्य रात्रि तक स्थित हो और ऐसा 31 अक्टूबर के दिन ही हो रहा है। जबकि 1 नवंबर को अमावस्या शाम 06:16 पर ही समाप्त हो रही है। ऐसे में इस साल दिवाली का पर्व 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा।

31 अक्टूबर 2024 को इस वजह से मनाई जाएगी दिवाली (Why Diwali Celebrated on 31 October 2024)

वैसे तो ज्यादातर त्योहारों में उदया तिथि का महत्व अधिक होता है लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों में पूजा के मुहूर्तों को ध्यान में रखते हुए त्योहार की तारीख तय की जाती है। यही बात दिवाली पर्व पर भी लागू होती है। पंचांग अनुसार प्रदोष काल से लेकर संपूर्ण रात्रि तक व्याप्त रहने वाली अमावस्या तिथि के कारण ही दीपावली का त्योहार 1 नवंबर की जगह 31 अक्टूबर को मनाने की सर्वसम्मति विभिन्न विद्वानों ने दी है। क्योंकि इस साल दिवाली की अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर की दोपहर 03:52 से शुरू हो रही है जो अगले दिन यानी 1 नवंबर की शाम 06:16 बजे तक रहेगी। दिवाली लक्ष्मी पूजा के लिए प्रदोष काल के बाद का मुहूर्त शुभ माना जाता है और ये मुहूर्त 31 अक्टूबर को मिल रहा है।

End Of Feed