Diwali 2024: पांच दिनों तक चलता है दिवाली का पर्व, जानिए किस दिन पड़ेगा कौन सा त्योहार और उसका महत्व

Diwali 2024: दिवाली का एक ऐसा उत्सव है जिसमे उमंगों के साथ एक सीख भी मिलती है। दियें, पटाखों और मिठाइयों के इस त्यौहार में सत्य की असत्य पर और धर्म की अधर्म पर जीत भी सुनिश्चित हुई है। दिवाली का यह उत्सव पांच दिनों का होता है जिसमे हर दिन की एक अलग ही विशेषता और पूजन-विधि है।

Diwali 2024

Diwali 2024 (दिवाली 2024): विक्रम संवत के पंचांग के अनुसार दिवाली हर वर्ष कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को पड़ती है। वर्ष 2024 में दिवाली 31 नवंबर को दोपहर 03 बजकर 52 मिनट से शुरू होगी, जो अगले दिन यानी 1 नवंबर को संध्याकाल 06 बजकर 16 मिनट पर समाप्त होगी। दिवाली का यह भव्य उत्सव पांच दिनों तक रहता हैं जिसमे धनतेरस, नरका चतुर्दशी, दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज जैसे प्रचलित त्योहार आते है। आइए जानते हैं इन पर्व की तिथि और महत्व के बारे में।

जानिए पांच दिन के त्यौहार में हर दिन की मान्यता को (Diwali Five Day Festival Date And Shubh Muhurat 2024)

1.धनतेरस – दिवाली के पांच दिन के त्यौहार में सबसे पहला त्योहार धनतेरस का पड़ता है। पौराणिक तथ्यों के अनुसार आज ही के दिन धन देवता की उत्पत्ति समुद्र मंथन से हुई थी। आज के दिन कुबेर देवता और माता लक्ष्मी की पूजा होती है लोग नई वस्तुएं जैसे आभूषण, वाहन, बर्तन खरीदते हैं।

धनतेरस की तिथि और मुहूर्त – धनतेरस पूजा मंगलवार 29 अक्टूबर को कृष्ण पक्ष की द्वादशी को है, जिसका मुहूर्त 06:31 पी एम से 08:13 पी एम तक है जिसकी अवधि 01 घण्टा 41 मिनट की है।

End Of Feed