Diwali 2024 Laxmi Puja Samagri: दिवाली लक्ष्मी पूजा में क्या-क्या सामग्री लगेगी, यहां देखें पूरी लिस्ट

Diwali 2024 Laxmi Puja Samagri: दिवाली की शाम को माता लक्ष्मी की विशेष पूजा की जाती है। जानिए इस पूजा में किन-किन सामग्रियों की जरूरत पड़ती है।

Diwali Laxmi Pujan Samagri

Diwali Laxmi Pujan Samagri

Diwali 2024 Laxmi Puja Samagri (दिवाली लक्ष्मी पूजन सामग्री 2024): दिवाली का त्योहार कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की अमावस्या के दिन पड़ने वाला वह लोकप्रिय उत्सव है जिसकी सभी को प्रतीक्षा रहती है। इस दिन भगवान गणेश और लक्ष्मी जी की पूजा का विशेष महत्व है। धन, संपत्ति, वैभव और ऐश्वर्य की प्राप्ति के लिए भक्त दिवाली की रात शुभ मुहूर्त में माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं। इस पूजा में बहुत सी सामग्रियों की जरूरत होती है। यहां देखें इन सामग्री की लिस्ट।

Diwali Puja Vidhi, Laxmi Ganesh Pujan Muhurat 2024 LIVE

दिवाली लक्ष्मी पूजन समाग्री pdf (Diwali Laxmi Pujan Samagri List)

• गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति

• एक लकड़ी की चौकी

• चंदन, एक लाल कपड़ा

• पंचामृत

• कुमकुम

• पान

• हल्दी की गांठ

• कमल का फूल

• रोली

• सुपारी

• लौंग

• धूपबत्ती

• भगवान के लिए वस्त्र

• भोग के लिए मिठाई

• माचिस

• दीपक

• घी

• गंगाजल

• फल

• पान का पत्ता

• कपूर

• दूर्वा

• अक्षत

• श्रृंगार का समान

• जनेऊ

• लैया

• खील

• बताशे

• गेहूं

• चांदी के सिक्के

• आम के पत्ते

• आरती व चालीसा की किताब

• कलावा

• नारियल और कलश

दिवाली पर लक्ष्मी पूजन की विधि (Diwali Laxmi Pujan Vidhi)

गंगाजल मिलाकर स्नान कर साफ-सुथरे वस्त्र धारण कर लें। लकड़ी की चौकी पर लाल या पीले रंग का वस्त्र बिछाएं और इस स्थान पर गंगाजल का छिड़काव कर पवित्र करें। इस चौकी पर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की मूर्तियां स्थापित कर लें। सर्वप्रथम विघ्नहर्ता गणेश जी की पूजा करें और उसके बाद माता लक्ष्मी का पंचामृत सहित गंगाजल से अभिषेक करें और श्रृंगार की वस्तुएं चढ़ाये। इसके साथ ही फूल, धुप, दीप, इलायची, सुपारी और भोग आदि आर्पित करें। माता की आरती करके पूजा संपन्न करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

मेधा चावला author

हरियाणा की राजनीतिक राजधानी रोहतक की रहने वाली हूं। कई फील्ड्स में करियर की प्लानिंग करते-करते शब्दों की लय इतनी पसंद आई कि फिर पत्रकारिता से जुड़ गई।...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited