Diwali Puja Vidhi In Hindi: घर पर दिवाली की पूजा कैसे करें, यहां देखें सरल और सही पूजा विधि

Diwali 2024 Puja Vidhi At Home In Hindi, Laxmi Ganesh Pujan Vidhi On Diwali (घर पर दिवाली की पूजा कैसे करें): दिवाली की रात में मुख्य रूप से लक्ष्मी-गणेश की पूजा होती है। इस दिन भक्तजन लक्ष्मी-गणेश की नई मूर्ति की पूजा करते हैं। चलिए आपको बताते हैं दिवाली की सरल और सही पूजा विधि।

Diwali 2024 Puja Vidhi In Hindi

Diwali Puja Vidhi In Hindi, Laxmi Ganesh Pujan Vidhi On Diwali 2024 (लक्ष्मी गणेश पूजा विधि pdf): इस साल दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर 2024, बुधवार के दिन मनाया जा रहा है। इस दिन लोग मुख्य रूप से माता लक्ष्मी, श्री गणेश और राम दरबार की पूजा करते हैं। कहते हैं जो मनुष्य दिवाली पर सच्चे मन से पूजा-पाठ करता है उसके जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती। लेकिन इसके लिए दिवाली पूजा की सही विधि का पता होना जरूरी है। चलिए आपको बताते हैं घर पर दिवाली की पूजा कैसे की जाती है।

दिवाली पूजा विधि (Diwali Puja Vidhi In Hindi)

  • दिवाली पर लक्ष्मी-पूजन से पहले घर की अच्छे से सफाई कर लें।
  • फिर पूजा स्थान पर एक चौकी रखें और उस पर लाल या पीले रंग का कपड़ा बिछा लें।
  • इस चौकी पर लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति स्थापित करें। ध्यान रखें कि गणेश जी के दाहिनी तरफ माता लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित करनी है।
  • इनके साथ आप राम दरबाकर, भगवान कुबेर, मां सरस्वती और कलश की भी स्थापना करें।
  • पूजा स्थान पर सबसे पहले सभी मूर्तियों और पूजा सामग्री पर गंगाजल छिड़कें। फिर हाथ में लाल या पीले फूल लेकर गणेश जी का ध्यान करें और उनके बीज मंत्र - ऊँ गं गणपतये नम:का जाप करें।
  • फिर गणेश जी को तिलक लगाएं और उन्हें दूर्वा और मोदक लड्डू अर्पित करें।
  • फिर माता लक्ष्मी का पूजन करें। माता लक्ष्मी को लाल सिंदूर का तिलक लगाएं और श्री सूक्त मंत्र का पाठ करें। इसी तरह आप धन कुबेर, राम दरबार और मां सरस्वती का पूजन करें।
  • कई लोग दिवाली की रात में माता काली की भी पूजा करते हैं।
  • पूजा के बाद माता लक्ष्मी और गणेश जी की आरती करें।
  • इसके बाद घर के कोने-कोने में दीपक जलाकर रखें। मंदिर में एक घी का बड़ा दीपक और एक सरसों के तेल का बड़ा दीपक जरूर रखें। जो पूरी रात जलता रहेगा।
दिवाली में लक्ष्मी-गणेश की पूजा क्यों होती है (Diwali Ke Din Laxmi-Ganesh Ki Puja Kyu Hoti Hai)

दिवाली के दिन माता लक्ष्मी जी के साथ गणपति की पूजा इसलिए की जाती है जिससे मनु वो अपने धन का इस्तेमाल सही जगह और सामर्थ्य अनुसार कर पाएं। लोग इसी प्रार्थना के साथ दीपावली पर गणपति की पूजा करते हैं कि उन्हें सद्बुद्धि का आशीष मिले।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed