Diwali Aarti Lyrics In Hindi: दिवाली पर लक्ष्मी जी की आरती करनी चाहिए या नहीं, यहां देखें दिवाली आरती लिरिक्स

Diwali Aarti: छोटी दिवाली और बड़ी दिवाली पर माता लक्ष्मी की विशेष कृपा पाना चाहते हैं तो इन दोनों दिन की पूजा में इन 6 आरतियों को जरूर शामिल करें।

diwali aarti sangrah

Diwali Aarti List: यहां देखें दिवाली पूजा की सभी आरतियां

Diwali Special Aarti (Ganesh Aarti, Kuber Aarti, Saraswati Aarti, Ram Ji Ki Aarti Or Kali Mata Aarti): दिवाली का त्योहार हर किसी के लिए खास होता है। क्योंकि इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है। ऐसी मान्यता है कि दिवाली की रात में देवी लक्ष्मी धरती पर विचरण करती हैं और इस समय उन्हें जिस किसी का घर पसंद आता है वो वहीं ठहर जाती हैं। इसलिए दिवाली की रात में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के हर उपाय करना चाहिए। जिनमें से सबसे सरल उपाय है आरती। लेकिन कुछ जगह दिवाली की रात लक्ष्मी आरती न करने की सलाह देते हैं (Diwali Par Laxmi Ji Ki Aarti Karni Chahiye Ya Nahi)। यहां आज जानेंगे दिवाली पर किए जाने वाली 5 आरतियों के लिरिक्स।

Ganesh Ji Ki Aarti (गणेश जी की आरती)

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

एक दंत दयावंत, चार भुजा धारी ।

माथे सिंदूर सोहे, मूसे की सवारी ॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

पान चढ़े फल चढ़े, और चढ़े मेवा ।

लड्डुअन का भोग लगे, संत करें सेवा ॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया ।

बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया ॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

'सूर' श्याम शरण आए, सफल कीजे सेवा ।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

दीनन की लाज रखो, शंभु सुतकारी ।

कामना को पूर्ण करो, जाऊं बलिहारी ॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

Kuber Ji Ki Aarti (कुबेर जी की आरती)

ऊँ जै यक्ष कुबेर हरे, स्वामी जै यक्ष जै यक्ष कुबेर हरे ।

शरण पड़े भगतों के, भण्डार कुबेर भरे ।

॥ ऊँ जै यक्ष कुबेर हरे...॥

शिव भक्तों में भक्त कुबेर बड़े, स्वामी भक्त कुबेर बड़े ।

दैत्य दानव मानव से, कई-कई युद्ध लड़े ॥

॥ ऊँ जै यक्ष कुबेर हरे...॥

स्वर्ण सिंहासन बैठे, सिर पर छत्र फिरे, स्वामी सिर पर छत्र फिरे ।

योगिनी मंगल गावैं, सब जय जय कार करैं ॥

॥ ऊँ जै यक्ष कुबेर हरे...॥

गदा त्रिशूल हाथ में, शस्त्र बहुत धरे, स्वामी शस्त्र बहुत धरे ।

दुख भय संकट मोचन, धनुष टंकार करें ॥

॥ ऊँ जै यक्ष कुबेर हरे...॥

भांति भांति के व्यंजन बहुत बने, स्वामी व्यंजन बहुत बने ।

मोहन भोग लगावैं, साथ में उड़द चने ॥

॥ ऊँ जै यक्ष कुबेर हरे...॥

बल बुद्धि विद्या दाता, हम तेरी शरण पड़े, स्वामी हम तेरी शरण पड़े ।

अपने भक्त जनों के, सारे काम संवारे ॥

॥ ऊँ जै यक्ष कुबेर हरे...॥

मुकुट मणी की शोभा, मोतियन हार गले, स्वामी मोतियन हार गले ।

अगर कपूर की बाती, घी की जोत जले ॥

॥ ऊँ जै यक्ष कुबेर हरे...॥

यक्ष कुबेर जी की आरती, जो कोई नर गावे, स्वामी जो कोई नर गावे ।

कहत प्रेमपाल स्वामी, मनवांछित फल पावे ॥

॥ ऊँ जै यक्ष कुबेर हरे...॥

Saraswati Mata Ki Aarti (सरस्वती माता की आरती)

जय सरस्वती माता, मैया जय सरस्वती माता ।

सदगुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता ॥

जय जय सरस्वती माता...॥

चन्द्रवदनि पद्मासिनि, द्युति मंगलकारी ।

सोहे शुभ हंस सवारी, अतुल तेजधारी ॥

जय जय सरस्वती माता...॥

बाएं कर में वीणा, दाएं कर माला ।

शीश मुकुट मणि सोहे, गल मोतियन माला ॥

जय जय सरस्वती माता...॥

देवी शरण जो आए, उनका उद्धार किया ।

पैठी मंथरा दासी, रावण संहार किया ॥

जय जय सरस्वती माता...॥

विद्या ज्ञान प्रदायिनि, ज्ञान प्रकाश भरो ।

मोह अज्ञान और तिमिर का, जग से नाश करो ॥

जय जय सरस्वती माता...॥

धूप दीप फल मेवा, माँ स्वीकार करो ।

ज्ञानचक्षु दे माता, जग निस्तार करो ॥

॥ जय सरस्वती माता...॥

माँ सरस्वती की आरती, जो कोई जन गावे ।

हितकारी सुखकारी, ज्ञान भक्ति पावे ॥

जय जय सरस्वती माता...॥

जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता ।

सदगुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता ॥

Ram Ji Ki Aarti (राम जी की आरती)

आरती कीजै रामचन्द्र जी की।

हरि-हरि दुष्टदलन सीतापति जी की॥

पहली आरती पुष्पन की माला।

काली नाग नाथ लाये गोपाला॥

दूसरी आरती देवकी नन्दन।

भक्त उबारन कंस निकन्दन॥

तीसरी आरती त्रिभुवन मोहे।

रत्‍‌न सिंहासन सीता रामजी सोहे॥

चौथी आरती चहुं युग पूजा।

देव निरंजन स्वामी और न दूजा॥

पांचवीं आरती राम को भावे।

रामजी का यश नामदेव जी गावें॥

Kali Mata Ki Aarti (काली माता की आरती)

अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली ।

तेरे ही गुण गाये भारती, ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती ॥

तेरे भक्त जनो पर, भीर पडी है भारी माँ ।

दानव दल पर टूट पडो, माँ करके सिंह सवारी ।

सौ-सौ सिंहो से बलशाली, अष्ट भुजाओ वाली,

दुष्टो को पलमे संहारती । ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती ॥

अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली ।

तेरे ही गुण गाये भारती, ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती ॥

मां बेटे का है इस जग मे, बडा ही निर्मल नाता ।

पूत - कपूत सुने है पर न, माता सुनी कुमाता ॥

सब पे करूणा दरसाने वाली, अमृत बरसाने वाली,

दुखियो के दुखडे निवारती । ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती ॥

अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली ।

तेरे ही गुण गाये भारती, ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती ॥

नही मांगते धन और दौलत, न चांदी न सोना माँ ।

हम तो मांगे माँ तेरे मन मे, इक छोटा सा कोना ॥

सबकी बिगडी बनाने वाली, लाज बचाने वाली,

सतियो के सत को सवांरती ।

ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती ॥

अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली ।

तेरे ही गुण गाये भारती, ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती ॥

चरण शरण मे खडे तुम्हारी, ले पूजा की थाली ।

वरद हस्त सर पर रख दो, मॉ सकंट हरने वाली ।

मॉ भर दो भक्ति रस प्याली, अष्ट भुजाओ वाली,

भक्तो के कारज तू ही सारती । ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती ॥

अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली ।

तेरे ही गुण गाये भारती, ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती ॥

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited