Diwali Aarti Lyrics In Hindi: दिवाली पर लक्ष्मी जी की आरती करनी चाहिए या नहीं, यहां देखें दिवाली आरती लिरिक्स

Diwali Aarti: छोटी दिवाली और बड़ी दिवाली पर माता लक्ष्मी की विशेष कृपा पाना चाहते हैं तो इन दोनों दिन की पूजा में इन 6 आरतियों को जरूर शामिल करें।

Diwali Aarti List: यहां देखें दिवाली पूजा की सभी आरतियां

Diwali Special Aarti (Ganesh Aarti, Kuber Aarti, Saraswati Aarti, Ram Ji Ki Aarti Or Kali Mata Aarti): दिवाली का त्योहार हर किसी के लिए खास होता है। क्योंकि इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है। ऐसी मान्यता है कि दिवाली की रात में देवी लक्ष्मी धरती पर विचरण करती हैं और इस समय उन्हें जिस किसी का घर पसंद आता है वो वहीं ठहर जाती हैं। इसलिए दिवाली की रात में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के हर उपाय करना चाहिए। जिनमें से सबसे सरल उपाय है आरती। लेकिन कुछ जगह दिवाली की रात लक्ष्मी आरती न करने की सलाह देते हैं (Diwali Par Laxmi Ji Ki Aarti Karni Chahiye Ya Nahi)। यहां आज जानेंगे दिवाली पर किए जाने वाली 5 आरतियों के लिरिक्स।

Ganesh Ji Ki Aarti (गणेश जी की आरती)

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

End Of Feed