Diwali Do’s and Don’ts: दिवाली के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं, जानिए इस दिन के नियम

Diwali Do’s and Don’ts: बुराई पर अच्छाई की जीत वाले इस रोशनी से भरे त्योहार दिवाली में हम दीयें और पटाखों के माध्यम से अपनी खुशियों को दर्शाते हैं, लेकिन दीवाली के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं इसके लिए खास नियम बताए गए हैं। आइए जानें इस दिन के नियम के बारे में।

Diwali Do’s and Don’ts

Diwali Do’s and Don’ts

Diwali Do’s and Don’ts: कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की अमावास्या को पड़ने वाली दिवाली समस्त भारत देश का लोकप्रिय त्योहार है। यह उत्सव उस विजय का प्रतीक है जो भगवान राम ने लंकेश रावण पर प्राप्त की थी। उसी विजय के स्मारक स्वरुप अयोध्यावासी आज तक घी का दीप जलाकर अपने हर्ष और उल्लास को प्रकट करते हैं। शास्त्रों में दीपावली के दिन के लिए खास नियम बताए गए हैं। इस दिन किन काम को करना चाहिए और क्या नहीं इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है। आइए जानें इस दिन क्या करें क्या नहीं।

Pradeep Mishra ji Ke Diwali Par Totke

Diwali Do’s (दीवाली के दिन क्या करें)1.पटाखों को जलाते समय सावधान जरुर रहें क्योंकि जोश और उत्साह में हम अपनी सुरक्षा को हमेशा भूल जाते हैं। पटाखें हमेशा खुली जगह पर जलाये और बच्चों को इनसे दूर रखें।

2.अपने परिजनों के अलावा कुछ उपहार और मिठाइयां गरीबों में भी बाटें जिनसे आपको उनका आशीर्वाद मिलेगा और सामाजिक तौर पर भी आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी।

3. पटाखों की वजह से होने वाले वायु प्रदूषण से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करें और ध्वनि प्रदूषण से बचने के लिए कान में रुई का उपयोग करें।

4.दिवाली के खान-पान स्वादिष्ट तो होते हैं लेकिन इनसे आपकी सेहत पर असर पड़ सकता है तो कृपया कर अपनी सेहत और डाइट पर विशेष रूप से ध्यान दे।

दिवाली में क्या न करें (Don’ts for Diwali)

1.दिवाली के समय बिजली के खम्बों और तारों के पास पटाखें न जलाये।

2.दीवाली में फैशन और स्टाइल की वजह से अपनी जान जोखिम में मत डाले, सिल्क और सिंथेटिक के कपड़े पहनने से बचे।

3.जानवरों के आस-पास पटाखें जलाकर उनको मत परेशान करें और उनकी सुरक्षा का ध्यान जरुर दें।

4.दिवाली के दिन मांस और मदिरा का सेवन करने से बचे क्योंकि दिवाली एक धार्मिक प्रयोजन हैं।

दीवाली पर दिया जलाने का नियमशास्त्र में दीवाली के दिन दिया जलाने का खास नियम बताए गए हैं। इस दिन सरसों के तेल में दीपक जलाएं। वास्तु के अनुसार इस दिन मिट्टी का दीपक ही जलाएं। मिट्टी का दीपक जलाने से सकारात्मकता आती है। अपने घर के सभी स्थानों में दीये जलाएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मेधा चावला author

हरियाणा की राजनीतिक राजधानी रोहतक की रहने वाली हूं। कई फील्ड्स में करियर की प्लानिंग करते-करते शब्दों की लय इतनी पसंद आई कि फिर पत्रकारिता से जुड़ गई।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited