Diwali Do's And Don'ts: दिवाली के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं? जानें यहां

Diwali Do's And Don'ts: दिवाली के दिन घर की अच्छे से साफ-सफाई करें। फिर शाम में शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी पूजन करें। लेकिन दिवाली पर भूल से भी कोई गलत काम नहीं करना चाहिए। यहां जानिए दिवाली पर क्या करें और क्या ना करें।

Diwali Ke Din Kya Kya karna Chahiye

Diwali Do's And Don'ts, Diwali Par Kya Nahi Karna Chahiye: रोशनी का त्योहार दिवाली इस साल 12 नवंबर को मनाया जाएगा। इस दिन शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी की विधि विधान पूजा की जाती है (Diwali Laxmi Puja Vidhi)। पूजा से पहले लोग अपने घर की अच्छे से साफ-सफाई करते हैं। घर के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाते हैं (Diwali Rangoli Design)। फिर लक्ष्मी पूजन के बाद घर के कोने-कोने में दीये जलाते हैं (Diwali Par Kitne Diye Jalaye)। मान्यता है दिवाली के दिन मां लक्ष्मी धरती पर विचरण करती हैं और उन्हें जिस भक्त का घर पसंद आता है वो वहीं निवास करती हैं। यही कारण है कि दीपावली पर लक्ष्मी माता की कृपा पाने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं (Diwali Ke Upay)। यहां जानिए दिवाली पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं जिससे माता लक्ष्मी की सदैव कृपा बनी रहे (Diwali Ke Totke)।
संबंधित खबरें

Diwali Par Kya Kya Karna Chahiye (दिवाली पर क्या-क्या करना चाहिए)

संबंधित खबरें
  • दीपावली के दिन प्रात:काल शरीर पर तेल की मालिश के बाद स्नान करना चाहिए। मान्यता है इससे धन की हानि नहीं होती है।
  • दीपावली पर पूर्वजों का पूजन करना चाहिए और उन्हें धूप व भोग अर्पित करना चाहिए।
  • दिवाली के दिन प्रदोष काल के समय हाथ में उल्का धारण कर पितरों को मार्ग दिखाना चाहिए। यहां उल्का से मतलब दीपक जलाकर अग्नि की रोशनी में पितरों को मार्ग दिखाने से है। मान्यता है ऐसा करने से पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलती है।
  • संभव हो तो दिवाली के दिन उपवास रखना चाहिए।
  • दिवाली के दिन अच्छे पकवान बनाएं और घर सजाएं।
  • शाम को पूजा से पहले पुनः स्नान करें।
  • शाम में माता लक्ष्मी के साथ भगवान गणेश, कुबेर देवता और सरस्वती माता की भी पूजा करनी चाहिए।
  • पूजा के बाद एक-एक दीपक घर के कोनों में जलाकर रखें।
संबंधित खबरें
End Of Feed