Hanuman Jayanti 2023: छोटी दिवाली पर करें हनुमान जी की पूजा, हर कष्ट हो जाएगा दूर

Hanuman Jayanti 2023: दिवाली से एक दिन पहले छोटी दिवाली मनाई जाती है। इस दिन नरक चतुदर्शी भी मनाई जाती है। इस साल छोटी दिवाली 11 नवंबर को मनाई जाएगी। इस बार इसी दिन हनुमान जी की पूजा भी की जाएगी। आइए जानते हैं दिवाली से एक दिन पहले हनुमान जी की पूजा कैसे करें और शुभ मुहूर्त के बारे में।

Hanuman Puja 2023

Hanuman Jayanti 2023 (Hamunan Janmotsav 2023): दिवाली के दिन लक्ष्मी जी की पूजा का विधान है। दिवाली से एक दिन पहले छोटी दिवाली मनाई जाती है। इस बार छोटी दिवाली 11 नवंबर को मनाई जाएगी। इस दिन काली चौदस भी मनाई जाती है। इस बार 11 नवंबरो को हनुमान जी की पूजा भी मनाई जाएगी। दिवाली से एक दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है। छोटी दिवाली के दिन काली पूजा की जाती है। काली पूजा करने से सारी बुरी शक्तियों का अंत होता है। हनुमान जी की पूजा करने से साधक को बल, बुद्धि की प्राप्ति होती है। काली चौदस के दिन हनुमान जी की पूजा करने से बुरी शक्तियों को खत्म करने की शक्ति प्राप्त होती है। हनुमान जी की पूजा करने से आत्मा का शुद्धिकरण होता है। आइए जानते हैं हनुमान जी पूजा तिथि, शुभ मुहूर्त के बारे में।

Diwali Hanuman Puja 2023 Date (छोटी दिवाली हनुमान पूजा कब है 2023)2023 में हनुमान पूजा 11 नवंबर, शनिवार को की जाएगी। इस दिन काली चौदस भी है और हनुमान पूजा के दिन प्रीति योग भी है। चतुर्दशी तिथि 11 नवंबर को दोपहर 1:59 बजे शुरू होती है और अगले दिन यानी कि 12 नवंबर 14:46 बजे समाप्त होगी।

Chhoti Diwali Hanuman Puja Shubh Muhurat 2023 (छोटी दिवाली हनुमान पूजा शुभ मुहूर्त 2023)

हनुमान पूजा समय- 11 नवंबर 2023

दीपावली हनुमान पूजा मूहूर्त - 11:39 PM से 12:32 AM, नवम्बर 12

End Of Feed