Diwali Kali Puja Vidhi & Muhurat: दिवाली पर क्यों की जाती है काली पूजा, जानें इसका महत्व
Diwali Kali Puja 2023: दिवाली का त्योहार सारे देश में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। इसे रोशनी का त्योहार माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान राम 14 वर्ष का वनवास काटकर अपनी नगरी अयोध्या वापस लौटे थे। आइए जानते हैं दिवाली के दिन काली पूजा क्यों की जाती है। इसके महत्व के बारे मे।
Diwali Kali Puja 2023
दिवाली पर क्यों की जाती है काली पूजा ( Why is Kali Puja done on Diwali ?)
जहां दिवाली के दिन प्रदोष काल में लक्ष्मी गणेश की पूजा की जाती है। वहीं आधी रात को मां काली की पूजा करने की भी परंपरा है। कहा जाता है कि मां काली के कठोर जप और तप से साधक की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं और जीवन में खुशियां आती हैं। काली पूजा मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और असम राज्यों में मनाई जाती है। तंत्र साधना में लगे लोग मुख्य रूप से काली पूजा करते हैं। माता काली की पूजा करने से साधक के सारे बिगड़े काम बन जाते हैं।
दिवाली काली पूजा महत्व ( Diwali Kali Puja Importance)
पौराणिक कथाओं के अनुसार, राक्षस को मारने के बाद जब महाकाली का क्रोध कम नहीं हुआ, तो उग्र मां काली को प्रसन्न करने के लिए भगवान शिव स्वयं उनके चरणों में लेट गए। भगवान शिव के शरीर को छूने से देवी महाकाली का क्रोध समाप्त हो जाता है। इसी के उपलक्ष्य में उनके शांत रूप लक्ष्मी की पूजा शुरू हुई, लेकिन कुछ राज्यों में उसी रात उनके उग्र रूप काली की पूजा करने की भी परंपरा है। काली पूजा करने से बुरी शक्तियों का अंत होता है। इसके साथ ही साधक को भी उत्तम फल की प्राप्ति होती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें
Aaj Ka Panchang 23 November 2024: मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल
Mundan Muhurat 2025: मुंडन मुहूर्त 2025, जानिए जनवरी से दिसंबर तक की डेट्स
मकर, कुंभ या मीन? जानिए 2025 में कौन सी राशि शनि साढ़े साती से हो रही है मुक्त
एकादशी व्रत की करना चाहते हैं शुरुआत, तो नवंबर की ये एकादशी है खास
Kharmas 2024 December: इस दिन से बंद हो जाएंगे सभी मांगिलक कार्य, लग जाएगा खरमास, नोट कर लें डेट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited