Diwali Special Bhajan Lyrics 2024: दिवाली के स्पेशल दिन सुनें मां लक्ष्मी और भगवान गणेश के ये सुंदर भजन, यहां देखें दीपावली के स्पेशल टॉप 5 भजन के लिरिक्स
Laxmi Ganesh Ke Bhajan 2024, Diwali Special Gaane Lyrics: देश का सबसे बड़ा त्योहार यानी दीपावली इस साल 31 अक्टूबर यानी आज मनाया जा रहा है। ऐसे में भक्ति में डूबे सभी लोग मां लक्ष्मी और भगवान गणेश के भजन सुनने को आतुर रहते हैं। आज हम आपको ऐसे ही शानदार भजनों की लिरिक्स बताने जा रहे हैं। यहां देखें दीपावली के स्पेशल टॉप 5 भजन लिरिक्स के साथ...
Laxmi Ganesh Ke Bhajan 2024, Diwali Special Gaane Lyrics: हर साल कार्तिक मास की अमावस्या के दिन दीपावली का त्योहार देश भर में मनाया जाता है। वहीं बात करें इस साल की तो इस बार दीपावली 31 अक्टूबर यानी आज के दिन धूमधाम से मनाई जा रही है। दीपावली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा का विधान है। ऐसे में भक्ति के रस मे डूबे सभी लोग मां लक्ष्मी और भगवान गणेश के भजनों सुनने को आतुर रहते हैं। यदि आप भी ऐसी तलाश में हैं तो आप सही जगह पहुंच गए हैं। इस लेख में हम आपको दीपावली के लिए विशेष भजन की लिस्ट बताने जा रहे हैं। यहां देखें दीपावली के स्पेशल टॉप 5 भजन लिरिक्स के साथ...
दीपावली के स्पेशल टॉप 5 भजन लिरिक्स के साथ - Diwali Special bhajan Lyrics
दीपावली के लिए मां लक्ष्मी का स्पेशल भजन - Diwali Special Laxmi bhajan
मैं नाम कमाऊं जग में,
बड़ा बन जाऊं धनवान,
हे माँ लक्ष्मी हमको भी दे दो ये वरदान,
ये लो बता दो माँ लक्ष्मी कैसे खुश तुमको करना है,
मुझको भी अपना जीवन बस खुशियों से ही भरना है,
मुझपे भी कृपा कर दो माँ लक्ष्मी कृपा निधान,
हे माँ लक्ष्मी हमको भी दे दो ये वरदान.....
जिसपे तुम्हारी कृपा हो जाती वो तो तर जाता है,
तुमको जो है पूजता जीवन खुशियों से भर जाता है,
दिन रात तुम्हारा करता माँ लक्ष्मी मैं गुणगान,
हे माँ लक्ष्मी हमको भी दे दो ये वरदान.....
धन कुबेर के माँ लक्ष्मी तुम से ही खजाने मिलते है,
आपने चरण जहां पड़ते खुशियों के कमल वहां खिलते है,
तुम ममता का सागर हो माँ लक्ष्मी हो दयावान,
हे माँ लक्ष्मी हमको भी दे दो ये वरदान....
चरणों तुम्हारे विनती है करुणा भरी दृष्टि कर दो माँ,
दूर करो विपदा मेरी मेरे भण्डारे भर दो माँ,
मेरी भी इस दुनिया में बड़ी ऊची कर दो शान,
हे माँ लक्ष्मी हमको भी दे दो ये वरदान.....
दीपावली के लिए गणेश जी का स्पेशल भजन- Diwali Special Ganesh bhajan
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से,
आने से तेरे आने से,
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से ॥
मेरी बगिया देवा सूनी पड़ी हैं,
मेरी बगिया ने खिल जाएं फूल,
गजानन तेरे आने से,
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से ॥
मेरी गलियां देवा सूनी पड़ी हैं,
मेरी गलियों में मच जाए धूम,
गजानन तेरे आने से,
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से ॥
मेरा अंगना देवा सूना पड़ा है,
मेरे अंगना में आए बहार,
गजानन तेरे आने से,
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से ॥
मेरा मंदिर देवा सूना पड़ा है,
मेरे मंदिर में जल जाए ज्योत,
गजानन तेरे आने से,
मेरे बन जाएं बिगड़े काम,
गजानन तेरे आने से ॥
दिवाली के लिए गणेश भजन..
घर में पधारो गजाननजी, मेरे घर में पधारो
रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा, मेरे घर में पधारो ।
राम जी आना, लक्ष्मण जी आना
संग में लाना सीता मैया, मेरे घर में पधारो ॥
ब्रम्हा जी आना, विष्णु जी आना
भोले शशंकर जी को ले आना, मेरे घर में पधारो ॥
लक्ष्मी जी आना, गौरी जी आना
सरस्वती मैया को ले आना, मेरे घर में पधारो ॥
विघन को हारना, मंगल करना,
कारज शुभ कर जाना, मेरे घर में पधारो ॥
घर में पधारो गजाननजी, मेरे घर में पधारो
रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा, मेरे घर में पधारो ।
दीपावली के लिए माता के भजन..
ले के पूजा की थाली,
ज्योत मन की जगा ली,
तेरी आरती उतारूँ भोली माँ,
तू जो दे दे सहारा,
सुख जीवन का सारा,
तेरे चरणों पे वारूँ भोली माँ,
ओ माँ ओ माँ ॥
धूल तेरे चरणों की लेकर,
माथे तिलक लगाया,
यही कामना लेकर मैया,
द्वार तेरे मैं आया,
रहूँ मैं तेरा हो के,
तेरी सेवा में खो के,
सारा जीवन गुजारूं भोली माँ,
तू जो दे दे सहारा,
सुख जीवन का सारा,
तेरे चरणों पे वारूँ भोली माँ,
ओ माँ ओ माँ ॥
सफल हुआ ये जनम के मैं था,
जन्मों से कंगाल,
तुने भक्ति का धन दे के,
कर दिया मालामाल,
रहे जब तक ये प्राण,
करूँ तेरा ही ध्यान,
नाम तेरा पुकारूं भोली माँ,
तू जो दे दे सहारा,
सुख जीवन का सारा,
तेरे चरणों पे वारूँ भोली माँ,
ओ माँ ओ माँ ॥
ले के पूजा की थाली,
ज्योत मन की जगा ली,
तेरी आरती उतारूँ भोली माँ,
तू जो दे दे सहारा,
सुख जीवन का सारा,
तेरे चरणों पे वारूँ भोली माँ,
ओ माँ ओ माँ ॥
दीपावली के लिए गणेश भगवान के भजन..
गणपती जी तुम्हारे चरणों में,
हम मिलकर शीश झुकाते है।।
तुम सबके कष्ट मिटाते हो,
गणपती जी तुम्हारे चरणों में,
हम मिलकर शीश झुकाते है।।
तुम सब पे दया बरसाते हो,
गणपती जी तुम्हारे चरणों में,
हम मिलकर शीश झुकाते है।।
तुम भक्तो के रखवाले हो,
गणपती जी तुम्हारे चरणों में,
हम मिलकर शीश झुकाते है।।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयो...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited