Diwali Puja Samagri List: दिवाली पूजा सामग्री लिस्ट, लक्ष्मी-गणेश मूर्ति समेत इन चीजों की पड़ेगी जरूरत

Diwali Puja Samagri List: दिवाली पूजा सामग्री में माता लक्ष्मी की फोटो, सरस्वती माता की तस्वीर, गणेश जी की प्रतिमा, एक चौकी, लाल कपड़ा, रोली, अक्षत, कलश, नारियल समेत तमाम सामग्री की जरूरत पड़ेगी।

diwali puja samagri

Diwali Pujan Samagri List

Diwali Puja Samagri List (दिवाली पूजा सामग्री लिस्ट): साल 2023 में दिवाली का त्योहार 12 नवंबर को मनाया जाएगा। इस दिन लोग शाम के समय विधि विधान मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं। मान्यता है कि दिवाली की रात मां लक्ष्मी धरती पर आगमन करती हैं। इस दौरान जिस किसी का घर साफ-सुथरा और दिये की रोशनी से जगमगा रहा होता है वहां मां लक्ष्मी ठहर जाती हैं। इसलिए ही दिवाली की रात में शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी का पूजन किया जाता है। इस साल लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त 05:39 PM से 07:35 PM तक रहेगा। जानिए दिवाली लक्ष्मी पूजन में किन सामग्री की जरूरत पड़ेगी, यहां चेक करें पूरी लिस्ट।

Diwali Puja Vidhi Step By Step Know Here

Diwali Pujan Samagri List (दिवाली पूजा सामग्री)

  • एक चौकी
  • लाल कपड़ा
  • भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की प्रतिमा या फोटो
  • सुपारी
  • लौंग
  • इलायची
  • अक्षत यानी साबुत चावल के दानें
  • एक तांबे या पीतल का कलश
  • दो नारियल
  • 2 बड़े दीपक
  • 11 छोटे दीपक
  • आम के पत्ते
  • पान के पत्ते
  • कुमकुम
  • हल्दी
  • दूर्वा
  • मौली
  • घी
  • जल पात्र
  • गंगाजल
  • पुष्प
  • कमल का फूल
  • मीठे बताशे
  • खील
  • मिठाई
  • फल
  • पकवान
  • सरसों का तेल
  • दीये की बाती
  • धूप
  • अगरबत्ती
  • मेवे
इन सामग्रियों के अलावा लक्ष्मी पूजा में कई जगह कमलगट्टे, कौड़ी और धनिया के बीज भी चढ़ाएं जाते हैं। तो अगर आप चाहें तो ये सामग्री भी पूजा में शामिल कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited