Diwali Sharda Puja Muhurat And Vidhi 2024: दीवाली के दिन करें शारदा पूजा, जानिए विधि और शुभ मुहूर्त

Diwali Sharda Puja Muhurat And Vidhi 2024: दीवाली के दिन लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा के साथ- साथ शारदा माता की भी पूजा की जाती है। ऐसे में आइए जानते हैं शारदा पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि के बारे में।

Diwali Sharda Puja

Diwali Sharda Puja Muhurat And Vidhi 2024: दीवाली का त्योहार हर साल बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस दिन भगवान लक्ष्मी और गणेश के साथ-साथ मां सरस्वती की पूजा का भी विधान है। इस दिन शारदा पूजा भी की जाती है। हिंदू धर्म में मां शारदा को ज्ञान और बुद्धि की देवी माना जाता है। इनकी पूजा करने से साधक को ज्ञान की प्राप्ति होती है। दीवाली के दिन शारदा पूजा की जाती है। इस साल शारदा पूजा 1 नवंबर 2024 को मनाया जाएगा। इस दिन मां शारदा की पूजा विधिवत करने से विद्यार्थियों को मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है। ऐसे में आइए जानें शारदा पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में।

Diwali Sharda Puja Date 2024 (शारदा पूजा मुहूर्त 2024)

शारदा पूजा कार्तिक महीने की अमावस्या तिथि पर मनाया जाता है। इस साल इस तिथि की शुरुआत अक्टूबर 31, 2024 को 03:52 पी एम होगी। वहीं इस तिथि का समापन नवम्बर 01, 2024 को 06:16 पी एम पर होगा। शारदा पूजा इस साल 1 नवंबर 2024 को मनाया जाएगा।

Diwali Sharda Puja Shubh Muhurat 2024 (शारदा पूजा मुहूर्त 2024)प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) - 06:33 ए एम से 10:42 ए एम

अपराह्न मुहूर्त (चर) - 04:13 पी एम से 05:36 पी एम

End Of Feed