Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी पर रखें इन बातों का खास ध्यान, भूलकर भी न करें पूजा के दिन ये काम
Basant Panchami (Saraswati Puja) 2023: आज देश भर में बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है। जानिए बसंत पंचमी पर किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।
बसंत पंचमी पर रखें इन बातों का खास ध्यान
Avoid these things on Basant Panchami: 26 जनवरी को बसंत पंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। सरस्वती पूजा के साथ साथ देश में गणतंत्र दिवस के समरोह का भी आयोजन होगा। इस दिन मंदिर, स्कूल और संस्थाओं में जगह जगह सरस्वती पूजा की जाएगी। अपने घर पर भी लोग सरस्वती मां को प्रसन्न करने के लिए पूजा करते हैं। इस दिन विधि विधान से सरस्वती मां की पूजा की जाती है ।
सरस्वती मां ज्ञान , बुद्धि और कला की देवी हैं। उन्हें प्रसन्न करने के लिए पीले और सफेद रंग के वस्त्र धारण करें और पीले रंग की मिठाई का भोग लगाए। साथ ही कुछ ऐसी खास बातों का भी ध्यान रखें जो बसंत पंचमी पर भूलकर भी नहीं करें। नहीं तो इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है। मां की कृपा बरसने के बजाए आपको नुकसान हो सकता है। जाने बसंत पंचमी के दिन क्या नहीं करना चाहिए।
नीले व काले रंग के वस्त्र न करें धारण : बसंत पंचमी के दिन नीले व काले रंग के कपड़ो को पहनने से परहेज करना चाहिए। कोशिश करें कि इस दिन सफेद और पीले रंग के वस्त्र धारण करें ।
तामसिक भोजन से रहें दूर : इस दिन तामसिक भोजन जैसे शराब , मांस , अंडा , प्याज , लहसुन नहीं खाना चाहिए ।
पेड़ पौधों की न करें कटाई : बसंत पंचमी के दिन भूलकर भी पेड़ पौधें नहीं काटने चाहिए। इससे देवी सरस्वती नाराज होती है ।
पूजन के बाद खाएं : बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा के बाद भी भोजन ग्रहण करना चाहिए। सबसे पहले मां सरस्वती को भोग लगाए।
ब्रह्मचर्य का पालन : इस दिन पूजा पाठ में मन लगाकर ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए ।
न कहें किसी के लिए गलत बात : इस दिन किसी के लिए भी गलत या झूठी बात नही कहनी चाहिए । दूसरों की बुराई करना या अफवाह को नहीं फैलाना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
24 November 2024 Panchang: मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि के शुभ मुहूर्त, राहुकाल समेत पूरा पंचांग यहां देखें
इन चार राशि वालों के जीवन में तबाही मचा देगा शुक्र का मकर राशि में गोचर, चेक करें कहीं आपकी राशि तो इनमें नहीं
Shani Gochar 2025: शनि के मीन राशि में गोचर से क्यों घबरा रहे हैं ज्योतिष, क्या तृतीय विश्व युद्ध की है आहट
Pradosh Vrat 2025: प्रदोष व्रत 2025, जानें जनवरी से दिसंबर तक की डेट्स
Ekadashi 2025: एकादशी व्रत 2025, जानें जनवरी से दिसंबर तक की डेट्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited