Tips For Food: गलती से भी किसी को अपने हाथ से न दें नमक, उठाने पड़ सकते हैं ये भारी नुकसान

Tips for food: भाेजन के दौरान अक्सर लोग नमक मांगते हैं। सब्जी में नमक की बात सुनते ही लोग तुरंत हाथ से नमक देने लगते हैं लेकिन यही ही जरा सी भूल आपके जीवन से खुशहाली को कम कर सकती है। जानिए कैसे आपका अपने हाथ से किसी दूसरे को नमक देना आपके लिए भारी हो सकता है।

नमक का टोटका

मुख्य बातें
  • एक−दूसरे को हाथाें से नमक कभी न दें
  • जमीन या टेबल पर रखकर ही देना चाहिए नमक
  • अच्छे से अच्छे संबंध टूटने की आ जाती है नौबत

Tips for food: जो अनाज, फल या उसके उत्पाद को हमसभी खाते हैं, यह एक पूर्ण अण्डज या भ्रूण होता है या कह सकते हैं कि उसके अंदर एक पूर्ण जीवित तंत्र है, जो उस वातावरण के गुणाें का समावेश करके रासायनिक क्षमताओं के रूप में विद्यमान है और जो उसका स्वामी होता है, वह उसी के मार्गदर्शन एवं गुणाें के साथ चलता है। उनमें वह सभी गुण उसके स्पर्श, उसके कर्म और उसकी मानसिकता से जुड़े रहते हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

इसी तरह कुछ खाद्य पदार्थ वो भी हैं जिन्हें यदि हम हाथ से सीधे किसी को देते हैं तो स्वयं को भारी नुकसान पहुंच सकता है। जिसमें प्रमुख है नमक। शास्त्रों में उल्लेख है कि यदि नमक एक दूसरे के हाथाें में दे दें तो अच्छे से अच्छा संबंध टूटकर बिखर जाता है। इसलिए यह नियम है कि नमक कभी भी एक दूसरे के हाथाें में न देकर, भूमि पर रखकर दिया जाता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed