Kinnar ke Upay: बुधवार को किन्नर से जरूर लें आशीर्वाद, लेकिन दान में न दें ये 5 चीजें

Kinnar ke Upay: बुधवार के साथ किन्‍नरों का गहरा संबंध होता है। ज्योतिष में इस दिन किन्नरों को कुछ चीजों का दान करना बहुत ही शुभ माना गया है, लेकिन कुछ चीजों का दान करने से मना भी किया गया है। बुधवार के दिन अगर आप किन्‍नर को दान कर रहे हैं तो कुद बातों का ध्‍यान रखें। इससे बुध ग्रह के शुभ प्रभाव में वृद्धि होती है।

बुधवार के टोटके

मुख्य बातें
  • बुध ग्रह और किन्‍नरों के बीच है गहरा संबंध
  • बुधवार को धन, चावल, कपड़े, ढोलक, फल दान करना शुभ
  • किन्‍नर अगर मिले दान से एक रुपये भी लौटा दे तो बहुत ही शुभ


Kinnar ke Upay: हिन्‍दू धर्म और ज्‍योतिष शास्‍त्रों में कुंडली को बहुत महत्‍व दिया गया है। कुंडली में स्थित नवग्रहों का प्रभाव लोगों के जीवन पर पड़ता है। इन नवग्रहों में बुध ग्रह का जीवन पर खास प्रभाव पड़ता है। बुध को ग्रहों का युवराज कहा जाता है। इस ग्रह के प्रभाव से बुद्धि और धन-संपदा का विकास होता है। बुध ग्रह की आराधना कर प्रसन्‍न करने के लिए बुधवार का दिन समर्पित है। ज्योतिष शास्‍त्र के अनुसार जिस जातक की कुंडली में बुध कमजोर स्थिति में होते हैं, वो पैसों की तंगी और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से ग्रस्त रहते हैं। बुध ग्रह को मजबूत करने और इनके शुभ प्रभाव को बढ़ाने के लिए ज्योतिष में कई उपाय बताए गए हैं। इनमें से ही एक बुधवार के दिन किन्‍नरों का आशीर्वाद लेन और इनको दान देने से जुड़ा है।

दरअसल, किन्नरों का संबंध बुध ग्रह से है। किन्नरों को बुध ग्रह का प्रतीक माना गया है। बुधवार के द‌िन क‌िन्नरों को दान देना व‌िशेष लाभकारी माना जाता है। बुधवार के दिन किन्नरों को कुछ विशेष चीजों का दान करने से जहां बुधदेव प्रसन्‍न होते हैं, वहीं कुछ चीजों का दान करना नुकसानदायक हो सकता है। दान के इस उपाय का असर व्यापार, नौकरी, शिक्षा और बुद्ध‌ि को प्रभाव‌ित करता है।

End Of Feed