Durga Ashtami Kab Hai 2024: अष्टमी कब है कल या परसों? पंचांग से जानिए महा अष्टमी की सही तारीख और मुहूर्त

Durga Ashtami Kab Hai 2024 (अष्टमी कब है 2024): नवरात्रि का आठवां दिन दुर्गा अष्टमी और महा अष्टमी के नाम से जाना जाता है। इस दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है। जानिए इस साल दुर्गा अष्टमी किस दिन मनाई जाएगी।

Durga Ashtami Kab Hai 2024

Durga Ashtami Kab Hai 2024 (अष्टमी कब है 2024): इस शारदीय नवरात्रि में दुर्गा अष्टमी की तारीख को लेकर काफी कन्फ्यूजन चल रहा है। कोई 10 अक्टूबर तो कोई 11 अक्टूबर को अष्टमी की सही डेट बता रहा है। बता दें ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि महा अष्टमी 10 अक्टूबर की दोपहर 12 बजकर 31 मिनट से शुरू हो जा रही है जो 11 अक्टूबर की दोपहर 12 बजकर 6 मिनट तक रहेगी। तो क्या ऐसे में अष्टमी दोनों ही दिन मनाई जाएगी? चलिए आपको बताते हैं कि 10 या 11 अक्टूबर किस दिन अष्टमी मनाना रहेगी ज्यादा सही।

अष्टमी कब है 2024 (Ashtami Kab Hai 2024)

पंडित सुजीत जी महाराज अनुसार इस साल दुर्गा अष्टमी 11 अक्टूबर को मनाई जाएगी। क्योंकि अष्टमी उसी दिन मनाना ज्यादा सही रहता है जिस दिन नवमी तिथि भी लग रही हो और ये संयोग 11 अक्टूबर को बन रहा है। वहीं सप्तमी और अष्टमी का एक ही दिन होना शुभ नहीं माना जाता इसलिए 10 अक्टूबर को अष्टमी नहीं मनाई जाएगी।

बेहद शुभ योग में मनाई जा रही है अष्टमी (Ashtami Par Shubh Yoga)

पंडित सुजीत जी महाराज अनुसार अष्टमी और नवमी जब एक साथ शुक्रवार के दिन पड़ती है तो ये संयोग बेहद शुभ माना जाता है। ऐसे में इस दिन माता रानी की पूजा करने से भक्तों को उनकी विशेष कृपा प्राप्त होगी।
End Of Feed