Durga Chalisa Lyrics: नवरात्रि के नौ दिन पढ़ें दुर्गा चालीसा, हर मुराद होगी पूरी

Maa Durga Chalisa Lyrics: चैत्र नवरात्रि में माता रानी की विशेष कृपा पाना चाहते हैं तो दुर्गा चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए। यहां आप देखेंगे नमो नमो दुर्गा चालीसा के लिरिक्स।

Durga Chalisa

Maa Durga Chalisa Lyrics: नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की पूजा की जाती है। कहते हैं जिस किसी पर माता की कृपा बरसती है उसे जीवन में कभी कोई दुख नहीं होता। इसलिए हर कोई माता को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाय करता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप माता को आसानी से प्रसन्न कर सकते हैं वो उपाय है दुर्गा चालीसा। इसके पाठ से अमोघ फल की प्राप्ति होती है। यहां पढ़ें दुर्गा चालीसा के लिरिक्स।

दुर्गा चालीसा लिरिक्स (Durga Chalisa Lyrics)

नमो नमो दुर्गे सुख करनी ।

नमो नमो दुर्गे दुःख हरनी ॥

निरंकार है ज्योति तुम्हारी ।

तिहूँ लोक फैली उजियारी ॥

शशि ललाट मुख महाविशाला ।

नेत्र लाल भृकुटि विकराला ॥

रूप मातु को अधिक सुहावे ।

दरश करत जन अति सुख पावे ॥ ४

तुम संसार शक्ति लै कीना ।

पालन हेतु अन्न धन दीना ॥

अन्नपूर्णा हुई जग पाला ।

तुम ही आदि सुन्दरी बाला ॥

प्रलयकाल सब नाशन हारी ।

तुम गौरी शिवशंकर प्यारी ॥

शिव योगी तुम्हरे गुण गावें ।

ब्रह्मा विष्णु तुम्हें नित ध्यावें ॥ ८

रूप सरस्वती को तुम धारा ।

दे सुबुद्धि ऋषि मुनिन उबारा ॥

धरयो रूप नरसिंह को अम्बा ।

परगट भई फाड़कर खम्बा ॥

रक्षा करि प्रह्लाद बचायो ।

हिरण्याक्ष को स्वर्ग पठायो ॥

लक्ष्मी रूप धरो जग माहीं ।

श्री नारायण अंग समाहीं ॥ १२

क्षीरसिन्धु में करत विलासा ।

दयासिन्धु दीजै मन आसा ॥

हिंगलाज में तुम्हीं भवानी ।

महिमा अमित न जात बखानी ॥

मातंगी अरु धूमावति माता ।

भुवनेश्वरी बगला सुख दाता ॥

श्री भैरव तारा जग तारिणी ।

छिन्न भाल भव दुःख निवारिणी ॥ १६

End Of Feed