Durga Chalisa Hindi Lyrics: नमो नमो दुर्गे सुख करनी, नमो नमो दुर्गे दुःख हरनी... यहां पढ़ें देवी दुर्गा चालीसा

Durga Chalisa Lyrics in Hindi (दुर्गा चालीसा पाठ लिरिक्स हिंदी में): हिंदू धर्म में आदिशक्ति मां दुर्गा की आराधना का विशेष महत्व है। मान्यता है कि प्रतिदिन मातारानी की पूजा अर्चना करने से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। देवी दुर्गा के पूजन के दौरान चालीसा पाठ करना अनिवार्य माना जाता हैं। यहां पढ़ें श्री दुर्गा चालीसा इन हिंदी।

Durga Chalisa Lyrics In Hindi: नमो नमो दुर्गे सुख करनी , नमो नमो दुर्गे दुःख हरनी के हिंदी लिरिक्स

Durga Chalisa Lyrics in Hindi: (दुर्गा चालीसा पाठ लिरिक्स हिंदी में): हिंदू धर्म में आदिशक्ति देवी दुर्गा ममतामई, मोक्ष प्रदायनी और कल्याणकारी देवी मानी जाती हैं। शास्त्रों के अनुसार, मातारानी की पूजा अगर पूरी श्रद्धा से की जाए तो जातक को कभी किसी चीज की कमी नहीं होती। वहीं, चालीसा पाठ के बिना मां दुर्गा की पूजा अधूरी मानी जाती है। कहते हैं दुर्गा चालीसा करने से जातक की सभी मुरादें पूर्ण होती हैं। हिंदू धर्म शास्त्रों के मुताबिक, मां दुर्गा की उत्तपति धर्म और संसार की रक्षा के लिए ही हुई थी। इसलिए प्रतिदिन दुर्गा चालीसा का पाठ करना अत्यंत शुभ माना जाता है। इससे परिवार में चल रही आर्थिक तंगी दूर होती है। इसके अलावा, समस्त दुखों का नाश होता है और मानसिक शक्ति का विकास होता है। इतना ही नहीं, दुर्गा चालीसा पाठ के प्रताप से नकारात्मकता दूर होती है और घर-परिवार में खुशहाली का माहौल बनता है। यहां देखें दुर्गा चालीसा के लिरिक्स...

श्री दुर्गा चालीसा (Durga Chalisa Lyrics In Hindi)

नमो नमो दुर्गे सुख करनी ।

नमो नमो दुर्गे दुःख हरनी ॥

निरंकार है ज्योति तुम्हारी ।

तिहूँ लोक फैली उजियारी ॥

शशि ललाट मुख महाविशाला ।

नेत्र लाल भृकुटि विकराला ॥

रूप मातु को अधिक सुहावे ।

दरश करत जन अति सुख पावे ॥ ४

तुम संसार शक्ति लै कीना ।

पालन हेतु अन्न धन दीना ॥

अन्नपूर्णा हुई जग पाला ।

तुम ही आदि सुन्दरी बाला ॥

प्रलयकाल सब नाशन हारी ।

तुम गौरी शिवशंकर प्यारी ॥

शिव योगी तुम्हरे गुण गावें ।

ब्रह्मा विष्णु तुम्हें नित ध्यावें ॥ ८

End Of Feed