Durga Chalisa Lyrics: महा नवमी के दिन करें दुर्गा चालीसा का पाठ, यहां देखें लिरिक्स

Durga Chalisa Lyrics: आज यानि 17 अप्रैल को चैत्र नवरात्रि का समापन है। महा नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। इस दिन पूजा के समय दुर्गा सप्तशती और दुर्गा चालीसा का पाठ करना बहुत ही शुभ फलदायी माना जाता है। ऐसे में यहां देखें दुर्गा चालीसा लिरिक्स हिंदी में।

Maa Durga

Durga Chalisa Lyrics: नवरात्रि के दौरान दुर्गा चालीसा का पाठ करना बहुत ही शुभ माना जाता है। आज यानि 17 अप्रैल को चैत्र नवरात्रि का समापन है। इस दिन माता सिद्धिदात्री की विधिवत पूजा- अर्चना की जाती है और कन्या भोजन के बाद व्रत का पारण किया जाता है। नवरात्रि में मां के नौ रूपों की पूजा का विधान है। मां का नौंवा रूप बहुत ही खास माना जाता है। नवरात्रि महानवमी के दिन पूजा के समय दुर्गा चालीसा का पाठ अवश्य ही करना चाहिए। इस पाठ को करने से माता रानी प्रसन्न होती हैं और अपने साधकों की हर मुराद पूरी करती हैं। यहां देखें दुर्गा चालीसा लिरिक्स हिंदी में।

Durga Chalisa Lyrics (दुर्गा चालीसा लिरिक्स)नमो नमो दुर्गे सुख करनी। नमो नमो अंबे दुःख हरनी॥

निरंकार है ज्योति तुम्हारी। तिहूं लोक फैली उजियारी॥

शशि ललाट मुख महाविशाला। नेत्र लाल भृकुटि विकराला॥

End Of Feed