Ekadashi 2023 List (January To December): साल 2023 के सभी एकादशी व्रत की डेट यहां जानें

Ekadashi 2023 List In Hindi: नए साल में कुल 25 एकादशी व्रत पड़ेंगे। जानिए जनवरी से दिसंबर तक की सभी एकादशियों की तिथि।

ekadashi vrat 2023

Ekadashi 2023 List: एकादशी 2023 लिस्ट

Ekadashi Fast 2023 List: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का खास महत्व माना जाता है। ये व्रत भगवान श्री हरि विष्णु को समर्पित है। इस व्रत को करने से व्यक्ति अपने सभी पापों से मुक्त हो जाता है। हर महीने में दो एकादशी व्रत पड़ते हैं। इस व्रत में अन्न ग्रहण नहीं किया जाता है। व्यक्ति अपनी इच्छानुसार कितने भी एकादशी व्रत रख सकता है। पूर्णिमा के बाद आने वाली एकादशी को कृष्ण पक्ष की एकादशी कहते हैं तो अमावस्या के बाद आने वाली एकादशी को शुक्ल पक्ष की एकादशी कहा जाता है। साल 2023 में कुल 25 एकादशी व्रत पड़ेंगे। जानिए साल 2023 में आने वाली सभी एकादशी की तिथि।

2023 Pradosh Vrat List

एकादशी व्रत 2023 तिथियां । Ekadashi Vrat 2023 List

तिथि और दिनएकादशी व्रत
सोमवार, 02 जनवरीपौष पुत्रदा एकादशी
बुधवार, 18 जनवरीषटतिला एकादशी
बुधवार, 01 फरवरीजया एकादशी
गुरुवार, 16 फरवरीविजया एकादशी
शुक्रवार, 03 मार्चआमलकी एकादशी
शनिवार, 18 मार्चपापमोचिनी एकादशी
शनिवार, 01 अप्रैलकामदा एकादशी
रविवार, 16 अप्रैलवरुथिनी एकादशी
सोमवार, 01 मईमोहिनी एकादशी
सोमवार, 15 मईअपरा एकादशी
बुधवार, 31 मईनिर्जला एकादशी
बुधवार, 14 जूनयोगिनी एकादशी
गुरुवार, 29 जूनदेवशयनी एकादशी
गुरुवार, 13 जुलाईकामिका एकादशी
शनिवार, 29 जुलाईपद्मिनी एकादशी
शनिवार, 12 अगस्तपरम एकादशी
रविवार, 27 अगस्तश्रावण पुत्रदा एकादशी
रविवार, 10 सितंबरअजा एकादशी
सोमवार, 25 सितंबरपरिवर्तिनी एकादशी
मंगलवार, 10 अक्टूबरइन्दिरा एकादशी
बुधवार, 25 अक्टूबरपापांकुशा एकादशी
गुरुवार, 09 नवंबररमा एकादशी
गुरुवार, 23 नवंबरदेवुत्थान एकादशी
शुक्रवार, 08 दिसंबरउत्पन्ना एकादशी
शनिवार, 23 दिसंबरमोक्षदा एकादशी

एकादशी व्रत के नियम: एकादशी व्रत एकादशी तिथि के एक दिन पहले सूर्यास्त से लेकर एकादशी के अगले दिन सूर्योदय तक रखा जाता है। ये व्रत किसी भी लिंग या किसी भी आयु का व्यक्ति स्वेच्छा से रख सकता है। एकादशी के अगले दिन को द्वादशी के नाम से जाना जाता है। इस दिन व्रत खोलने से पहले ब्राह्मणों को मिष्ठान्न और दक्षिणा आदि देने का रिवाज है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

लवीना शर्मा author

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited