Ekadashi Aarti: देवशयनी एकादशी की पूजा के समय जरूर करें ये आरती, श्री हरि विष्णु की बरसेगी विशेष कृपा
Ekadashi Aarti: आज देवशयनी एकादशी का त्योहार मनाया जा रहा है जिसे आषाढ़ी एकादशी भी कहते हैं। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। इस शुभ अवसर पर विष्णु जी की आरती जरूर पढ़ें।
Ekadashi Aarti
Ekadashi Aarti (Bhagwan Vishnu Ki Aarti): साल में कुल 24 एकादशी पड़ती हैं और हर एकादशी का अपना खास महत्व होता है। एकादशी तिथि के देवता भगवान विष्णु है। कहते हैं जो व्यक्ति पूरी श्रद्धा से एकादशी का व्रत रखता है उसके जीवन में सुख-समृद्धि की कभी कमी नहीं होती है। 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी मनाई जा रही है। ये एकादशी बेहद खास मानी गई है। इस एकादशी से ही भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं। यहां हम आपको बताएंगे एकादशी की आरती।
विष्णु जी की आरती (Bhagwan Vishnu Ki Aarti)
- ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी जय जगदीश हरे ।
- भक्त जनों के संकट, दास जनों के संकट, क्षण में दूर करे ॥
- ॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥
- जो ध्यावे फल पावे, दुःख बिनसे मन का,
- स्वामी दुःख बिनसे मन का ।
- सुख सम्पति घर आवे, सुख सम्पति घर आवे, कष्ट मिटे तन का ॥
- ॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥
- मात पिता तुम मेरे, शरण गहूं किसकी,
- स्वामी शरण गहूं मैं किसकी ।
- तुम बिन और न दूजा, तुम बिन और न दूजा, आस करूं मैं जिसकी ॥
- ॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥
- तुम पूरण परमात्मा, तुम अन्तर्यामी, स्वामी तुम अन्तर्यामी ।
- पारब्रह्म परमेश्वर, पारब्रह्म परमेश्वर, तुम सब के स्वामी ॥
- ॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥
- तुम करुणा के सागर, तुम पालनकर्ता, स्वामी तुम पालनकर्ता ।
- मैं मूरख फलकामी, मैं सेवक तुम स्वामी, कृपा करो भर्ता॥
- ॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥
- तुम हो एक अगोचर, सबके प्राणपति, स्वामी सबके प्राणपति ।
- किस विधि मिलूं दयामय, किस विधि मिलूं दयामय, तुमको मैं कुमति ॥
- ॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥
- दीन-बन्धु दुःख-हर्ता, ठाकुर तुम मेरे, स्वामी रक्षक तुम मेरे ।
- अपने हाथ उठाओ, अपने शरण लगाओ, द्वार पड़ा तेरे ॥
- ॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥
- विषय-विकार मिटाओ, पाप हरो देवा, स्वमी पाप(कष्ट) हरो देवा ।
- श्रद्धा भक्ति बढ़ाओ, श्रद्धा भक्ति बढ़ाओ, सन्तन की सेवा ॥
- ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी जय जगदीश हरे ।
- भक्त जनों के संकट, दास जनों के संकट, क्षण में दूर करे ॥
विष्णु जी की आरती के लाभ
विष्णु जी की आरती करने से मन को शांति मिलती है। इसके साथ ही जीवन की कई समस्याओं का समाधान हो सकता है। इसलिए प्रतिदिन श्री हरि विष्णु भगवान की आरती जरूर करनी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें
Margashirsha Amavasya 2024 Date: 30 नवंबर को है या 1 दिसंबर कब है मार्गशीर्ष अमावस्या? जानिए डेट और गंगा स्नान शुभ मुहूर्त
Sakat Chauth 2025: जनवरी 2025 में कब रखा जाएगा सकट चौथ व्रत, नोट कर लें सही तारीख
Engagement Muhurat 2025: सगाई मुहूर्त 2025, जानिए जनवरी से दिसंबर तक की डेट्स
Utpanna Ekadashi 2024 Date: एकादशी व्रत की करना चाहते हैं शुरुआत, तो नवंबर की ये एकादशी है खास
Mahashivratri 2025 Date: 2025 में कब रखा जाएगा महाशिवरात्रि का व्रत, अभी से ही जान लें डेट और शुभ मुहूर्त
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited