Ekadashi In September 2024: सितंबर में एकादशी व्रत कब पड़ेगा, नोट करें इस महीने में आने वाली सभी एकादशी की डेट

Ekadashi In September 2024: सितंबर में दो एकादशी पड़ेंगी पहली परिवर्तिनी एकादशी और दूसरी इंदिरा एकादशी। दोनों ही एकादशी का विशेष महत्व माना जाता है। जानिए सितंबर एकादशी की डेट और टाइम।

september 2024 ekadashi

Ekadashi In September 2024

Ekadashi In September 2024 (सितंबर में एकादशी कब है 2024): सितंबर की पहली एकादशी परिवर्तिनी एकादशी (Parivartini Ekadashi 2024 Date) होगी जो भाद्रपद शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पड़ती है तो वहीं दूसरी एकादशी इन्दिरा एकादशी (Indira Ekadashi 2024 Date) होगी। जो आश्विन कृष्ण पक्ष की एकादशी को पड़ती है। इन दोनों ही एकादशी का विशेष महत्व माना जाता है। इसमें भगवान विष्णु की पूजा होती है। चलिए जानते हैं सितंबर में कब कौन सी एकादशी पड़ रही है और इसका शुभ मुहूर्त क्या रहेगा।

अमीर लोग घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखते हैं ये खास चीजें, तभी तो लक्ष्मी जी रहती हैं मेहरबान

सितंबर में एकादशी कब है 2024 (Ekadashi In September 2024)

सितंबर की पहली एकादशी 14 तारीख को पड़ेगी। जो परिवर्तिनी एकादशी होगी तो वहीं दूसरी एकादशी 28 सितंबर को पड़ेगी। ये इन्दिरा एकादशी होगी। आगे जान लेते हैं इन दोनों एकादशी के मुहूर्त।

परिवर्तिनी एकादशी 2024 डेट और टाइम (Parivartini Ekadashi 2024 Date And Time In Hindi)
पार्श्व एकादशी/परिवर्तिनी एकादशी 202414 सितंबर 2024, शनिवार
एकादशी तिथि प्रारम्भ13 सितम्बर 2024 को 10:30 PM बजे
एकादशी तिथि समाप्त14 सितम्बर 2024 को 08:41 PM बजे
परिवर्तिनी एकादशी पारण समय 15 सितंबर 2024 को 06:06 AM से 08:34 AM
पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय 15 सितंबर को 06:12 PM

इन्दिरा एकादशी 2024 डेट और टाइम (Indira Ekadashi 2024 Date And Time In Hindi)

इन्दिरा एकादशी28 सितंबर 2024, शनिवार
एकादशी तिथि प्रारम्भ27 सितंबर 2024 को 01:20 PM बजे
एकादशी तिथि समाप्त28 सितम्बर2024 को 02:49 PM बजे
इन्दिरा एकादशी पारण समय29 सितंबर 2024 को 06:13 AM से 08:36 AM
पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय04:47 PM

एकादशी व्रत के फायदे (Ekadashi Vrat Ke Fayde)

हिंदू धार्मिक मान्यताओं अनुसार एकादशी व्रत रखने से हर प्रकार के पापों से मुक्ति मिल जाती है। इसके अलावा ये व्रत समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति करता है। मां लक्ष्मी की असीम कृपा दिलाता है और मरने के बाद स्वर्ग के रास्ते खोलता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लवीना शर्मा author

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited