Ekadashi March 2024: मार्च में कौन-कौन सी एकादशी पड़ेंगी, नोट कर लें तारीख और मुहूर्त

Ekadashi March 2024 (एकादशी मार्च 2024): मार्च में दो एकादशी पड़ेंगी। पहली विजया एकादशी और दूसरी आमलकी एकादशी। जानिए इन दोनों एकादशी व्रतों की तारीख, मुहूर्त और महत्व।

Ekadashi March 2024

Ekadashi March 2024 (एकादशी मार्च 2024): सनातन धर्म में एकादशी व्रत की काफी महिमा बताई गई है। हर महीने में दो एकादशी पड़ती हैं एक कृष्ण पक्ष में तो दूसरी शुक्ल पक्ष में पड़ती हैं। मार्च में भी दो एकादशी पड़ेंगी। पहली विजया एकादशी (Vijaya Ekadashi 2024) जो 6 मार्च को पड़ रही है और दूसरी आमलकी एकादशी (Amalaki Ekadashi 2024) जो 20 मार्च को मनाई जाएगी। जानिए इन दोनों ही एकादशी के महत्व और मुहूर्त के बारे में।

संबंधित खबरें

एकादशी मार्च 2024 (Ekadashi In March 2024)

संबंधित खबरें

मार्च में विजया एकादशी और आमलकी एकादशी पड़ेंगी। इन दोनों ही एकादशी का हिंदू धर्म में विशेष महत्व माना जाता है। मान्यता है विजया एकादशी व्रत करने से व्यक्ति को विजय की प्राप्ति होती है तो आमलकी एकादशी व्रत जन्म-जन्मांतर के पापों से मुक्ति दिलाता है। अब जानिए इन दोनों एकादशी की तारीख और मुहूर्त।

संबंधित खबरें
End Of Feed