Ekadashi Aarti: एकादशी माता की आरती, ओम जय एकादशी माता

Ekadashi Mata Ki Aarti: देवशयनी एकादशी पर भगवान विष्णु की आरती (Vishnu Ji Ki Aarti) के बाद माता एकादशी की आरती करना न भूलें। यहां देखें एकादशी माता की आरती के लिरिक्स हिंदी में।

Ekadashi Mata Ki Aarti

Ekadashi Mata Ki Aarti: आज देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi Aarti) है। इस एकादशी का हिंदू धर्म में विशेष महत्व माना जाता है। कहते हैं जो व्यक्ति पूरी श्रद्धा से इस दिन भगवान विष्णु और माता एकादशी की पूजा करता है उसके सारे मनोरथ पूर्ण हो जाते हैं। ये एकादशी हर साल आषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष में आती है। इसलिए इसे आषाढ़ी एकादशी भी कहते हैं। देवशयनी एकादशी पर भगवान विष्णु की आरती के साथ माता एकादशी की आरती भी जरूर करें। यहां देखें एकादशी माता की आरती के लिरिक्स हिंदी में।

Ekadashi Mata Ki Aarti Lyrics In Hindi

ॐ जय एकादशी, जय एकादशी, जय एकादशी माता ।

विष्णु पूजा व्रत को धारण कर, शक्ति मुक्ति पाता ।। ॐ।।

End Of Feed