May Mohini Ekadashi 2024 Date: मई की दूसरी एकादशी कब पड़ेगी, यहां जानिए सही तारीख, मुहूर्त और महत्व

Ekadashi May 2024 Date And Time: मई की दूसरी एकादशी मोहिनी एकादशी होगी। हिंदू धर्म में इस एकादशी को बहुत ही पावन और फलदायी माना जाता है। मान्यता है इस एकादशी व्रत को करने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है। यहां जानिए मई एकादशी की तारीख और मुहूर्त।

May Ekadashi 2024 Date And Time

May Ekadashi 2024 Date And Time (मोहिनी एकादशी 2024 डेट और टाइम): मई की दूसरी एकादशी वैशाख शुक्ल पक्ष की एकादशी होगी जिसे मोहिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। मान्यताओं अनुसार जब समुद्र मंथन से अमृत निकला था तो उसे दैत्यों के हाथ से बचाने के लिए भगवान विष्णु ने मोहिनी रूप धारण किया था। इस रूप में भगवान विष्णु ने छल से सभी देवताओं को अमृत पान करा दिया था। कहते हैं जिस दिन भगवान विष्णु ने ये रूप लिया था उस दिन एकादशी तिथि ही थी। चलिए जानते है इस साल मोहिनी एकादशी कब पड़ेगी।

मई में एकादशी कब है 2024 (May Ekadashi Kab Hai 2024)

मई की 19 तारीख को मोहिनी एकादशी पड़ेगी। इस एकादशी का प्रारंभ 18 मई की सुबह 11 बजकर 22 मिनट पर होगा और समाप्ति 19 मई की दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर होगी।

End Of Feed