Ekadashi Vrat March 2024: मार्च में एकादशी कब पड़ेगी? नोट कर लें तारीख, मुहूर्त और महत्व

Ekadashi Vrat March 2024: मार्च में आमलकी एकादशी पड़ेगी। हिंदू धर्म में इस एकादशी का विशेष महत्व माना गया है। इस दिन भगवान विष्णु के साथ-साथा आंवले के पेड़ की भी पूजा करते हैं। यहां जानिए आमलकी एकादशी की तारीख और मुहूर्त।

Ekadashi Vrat March 2024

Ekadashi In March 2024 In Hindi: मार्च में आमलकी एकादशी व्रत (Amalaki Ekadashi Vrat) रखा जाएगा। ये एकादशी हर साल फाल्गुन शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पड़ती है। धार्मिक मान्यताओं अनुसार जब भगवान विष्णु ने सृष्टि के निर्माण के दौरान ब्रह्मा जी को अवतरित किया तो ठीक उसी दौरान आंवले के पेड़ को भी धरती पर जन्म दिया था। इसलिए ये पेड़ भगवान विष्णु का प्रिय माना जाता है। कहते हैं आंवले के वृक्ष के हर हिस्से में ईश्वर का वास होता है। यहां जानिए मार्च में आमलकी एकादशी कब पड़ेगी और इसका महत्व क्या है।

मार्च में एकादशी कब है (March Mein Ekadashi Kab Hai 2024)

मार्च में होली से पहले आमलकी एकादशी पड़ेगी। इस एकादशी का प्रारंभ 19 मार्च की रात 9 बजकर 51 मिनट से होगा और इसकी समाप्ति 20 मार्च की रात 11 बजकर 52 मिनट पर होगी। उदया तिथि के अनुसार एकादशी व्रत 20 मार्च को रखा जाएगा।

आमलकी एकादशी का महत्व (Amalaki Ekadashi Ka Mahatva)

फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को आमलकी एकादशी के रूप में जाना जाता है। पद्म पुराण के अनुसार आमलकी एकादशी का व्रत करने से सैकड़ों तीर्थ दर्शन के बराबर पुण्य की प्राप्ति होती है। इतना ही नहीं इस व्रत को करने वाले व्यक्ति को मोक्ष की भी प्राप्ति होती है। आमलकी एकादशी को आंवला एकादशी, आमलका एकादशी, रंगभरी एकादशी आदि नामों से भी जाना जाता है। इस एकादशी पर भगवान विष्णु को आंवला चढ़ाना अत्यंत शुभ माना जाता है।
End Of Feed