Ekdant Sankashti Chaturthi 2023: संकष्टी चतुर्थी पर रखें श्री गणेश के नाम का व्रत हो जाएंगे धनवान, यहां देखें चतुर्थी की तिथि व पूजा मुहूर्त
Ekdant Sankashti Chaturthi 2023 Date, Shubh muhurat: श्री गणेश को समर्पित संकष्टी चतुर्थी का हिंदू धर्म में गहरा महत्व है। इस दिन एकदंत श्री लंबोदर का पूजन अर्चन और व्रत करने से गणेश जी प्रसन्न होते हैं। तथा मन-मांगी मुराद पूर्ण करते हैं। यहां देखें इस वर्ष संकष्टि चतुर्थी की तिथि किस दिन पड़ रही है, तथा पूजा विधि और शुभ मुहूर्त क्या रहेगा।
Ekdant sankashti chaturthi 2023 know when is ekdanta sankashti chaturthi date puja vidhi muhurat and significance
एकदंत संकष्टी चतुर्थी 2023 Date
ज्येष्ठ मास की संकष्टी चतुर्थी की इस साल 8 मई 2023 सोमवार की तिथि पर मनाई जाएगी। मान्यता है कि, संकष्टी चतुर्थी के दिन श्री गणपति का व्रत और पूजा करके, जातकों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार होगा।
एकदंत संकष्टी चतुर्थी 2023 मुहूर्त, Ekdant Sankashti chaturthi 2023 Shubh muhurat
ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की संकष्टी चतुर्थी का शुभारंभ 8 मई 2023 सोमवार की शाम 6 बजकर 18 मिनट पर होगी। वहीं संकष्टी चतुर्थी का समापन 9 मई 2023 मंगलवार को शाम 4 बजकर 8 मिनट पर होगा। संकष्टी चतुर्थी पर चंद्रोदय के बाद ही पारण प्रक्रिया पूर्ण की जाती है। इस वर्ष एकदंत संकष्टी चतुर्थी के साथ साथ शिव स्तुति के योग भी बन रहे हैं। इसलिए श्री गणेश के साथ साथ उनके पिता भोलेनाथ की आराधना करना भी अत्यंत शुभ है।
- एकदंत संकष्टी चतुर्थी की पूजा - शाम 5:02 से लेकर रात 8:02 तक
- शिव योग - 8 मई 2023 को प्रात: 2:53 से लेकर अगले दिन 9 मई 2023 को प्रात: 12:10 बजे समापन होगा।
एकदंत संकष्टी चतुर्थी के दिन चंद्रोदय का समय क्या होगा? 8 मई 2023 सोमवार के दिन पड़ने वाली एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर पहले श्री गणेश की पूजा की जाती है और उसके बाद चंद्रमा को अर्घ्य दिया जाता है यानी की जल चढ़ाया जाता है। एकदंत संकष्टी चतुर्थी के दिन चंद्र देव की विधिवत पूजा करना और अर्घ्य चढ़ाना बेहद जरूरी होता है। इसके बिना आपका एकदंत संकष्टी चतुर्थी का व्रत अधूरा माना जाएगा। इस वर्ष एकदंत संकष्टी चतुर्थी के दिन चंद्रोदय रात 9 बजकर 29 मिनट पर होने की उम्मीद है।
एकदंत संकष्टी चतुर्थी का महत्व, (Ekdant sankashti chaturthi Significance)
एकदंत संकष्टी चतुर्थी का विधिपूर्वक व्रत, कथा और पूजन करने से जातकों के जीवन से सभी तरह के दुखों और कष्टो का नाश तो होता ही है। साथ ही साथ अगर लंबे समय से आपकी संतान प्राप्ति की मनोकामना पूर्ण नहीं हो पा रही है। तो एकदंत संकष्टी चतुर्थी का पूजन और व्रत कर आपको संतान सुख भोगने का मौका मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
Paush Purnima 2025 Kab Hai: कब है पौष पूर्णिमा? जानें तारीख, मुहूर्त और महत्व
Guru Gobind Singh Ji Photo: गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती के शुभ अवसर पर देखें उनकी कुछ खास फोटोज
गुरु गोबिंद सिंह जी के शब्द: 'सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियन ते मैं बाज तुड़ाऊं, तबै गुरु गोबिंद सिंह नाम कहाऊं'
Guru Gobind Singh Ji Shabad Lyrics: वाह वाह गोविंद सिंह आपे गुरु चेला...यहां देखें गुरु गोबिंद सिंह जी के शब्द लिरिक्स
Guru Gobind Singh Ji Jayanti 2025: गुरु गोबिंद सिंह जी की 358वीं जन्म वर्षगांठ पर जानिए कब हुआ था उनका जन्म, कैसे हुई थी मृत्यु, क्या था उनकी पत्नी का नाम, जानें इतिहास
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited