Ekdant Sankashti Chaturthi 2023: संकष्टी चतुर्थी पर रखें श्री गणेश के नाम का व्रत हो जाएंगे धनवान, यहां देखें चतुर्थी की तिथि व पूजा मुहूर्त

Ekdant Sankashti Chaturthi 2023 Date, Shubh muhurat: श्री गणेश को समर्पित संकष्टी चतुर्थी का हिंदू धर्म में गहरा महत्व है। इस दिन एकदंत श्री लंबोदर का पूजन अर्चन और व्रत करने से गणेश जी प्रसन्न होते हैं। तथा मन-मांगी मुराद पूर्ण करते हैं। यहां देखें इस वर्ष संकष्टि चतुर्थी की तिथि किस दिन पड़ रही है, तथा पूजा विधि और शुभ मुहूर्त क्या रहेगा।

Ekdant sankashti chaturthi 2023 know when is ekdanta sankashti chaturthi date puja vidhi muhurat and significance

Ekdant Sankashti Chaturthi 2023 Date, Shubh muhurat: श्री गणेश का हिंदू धर्म में बहुत ही ऊंचा स्थान है, विग्नहर्ता की आराधना कर सभी जातकों को दुख, दर्द, कठिनाई से मुक्ति मिल जाती है। हर साल ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को एकदंत संकष्टी चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन गणपति जी का पूजन अर्चन करने से बंधु-बांधवों के सारे दुखों का नाश होता है, तथा जीवन में सुखों की बहार आ जाती है। इस साल संकष्टी चतुर्थी 8 मई 2023 को मनाई जाएगी। संकष्टी चतुर्थी के दिन विधिपूर्वक पूजन सहित सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक व्रत रखा जाता है। यहां देखें एकदंत संकष्टी चतुर्थी का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व।

एकदंत संकष्टी चतुर्थी 2023 Date

ज्येष्ठ मास की संकष्टी चतुर्थी की इस साल 8 मई 2023 सोमवार की तिथि पर मनाई जाएगी। मान्यता है कि, संकष्टी चतुर्थी के दिन श्री गणपति का व्रत और पूजा करके, जातकों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार होगा।

End Of Feed