उदया तिथि क्या होती है क्यों इसकी वजह से त्योहारों की डेट को लेकर होता है कन्फ्यूजन, जानें पूरी डिटेल

Explained What Is Udaya Tithi: जब भी किसी व्रत-त्योहार की डेट को लेकर कन्फ्यूजन होता है तब-तब उदया तिथि के बारे में सुनने को मिलता है। लेकिन क्या है ये उदया तिथि और क्यों तीज-त्योहार के समय इस

What Is Udaya Tithi In Hindi

What Is Udaya Tithi In Hindi (उदया तिथि क्या है): उदया तिथि का अर्थ है सूर्योदय के साथ शुरू होने वाली तिथि। हिंदू धर्म में ज्यादातर व्रत-त्योहार उदया तिथि के हिसाब से ही मनाए जाते हैं और अधिकतर ज्योतिष भी इसी के हिसाब से त्योहार मनाने की सलाह देते हैं। लेकिन कुछ ज्योतिष उदया तिथि का उतना महत्व नहीं मानते। यही वजह से है कि कुछ त्योहारों में इसे लेकर इतना ज्यादा कन्फ्यूजन हो जाता है कि वो व्रत-त्योहार फिर दो दिन मनाया जाता है। रक्षा बंधन, जन्माष्टमी, तीज, जैसे कई त्योहारों में ये स्थिति अक्सर देखने को मिलती है। लेकिन उदया तिथि है क्या और क्यों व्रत-त्योहारों की डेट निर्धारित करने के लिए इस पर विशेष ध्यान दिया जाता है इस बारे में जानते हैं।

उदया तिथि क्या है (What Is Udaya Tithi In Hindi)

पंडित सुजीत जी महाराज अनुसार उदया तिथि का मतलब है जो तिथि सूर्योदय के साथ शुरू होती है वो पूरे दिन मानी जाती है। चाहे उस व्रत-त्योहार की तिथि एक दिन पहले ही क्यों न शुरू हो गई हो लेकिन वह उसी दिन मानी जाएगी जिस दिन वो सूर्योदय के समय मौजूद रहेगी। बता दें पंचांग में कोई भी तिथि 19 से लेकर 24 घंटे तक रहती है। फिर ये तिथि चाहे कभी भी लगे लेकिन इसकी गणना सूर्योदय के आधार पर ही होती है। इसे इस तरह से समझते हैं कि मान लीजिए आज सूर्योदय के समय एकादशी तिथि है और वो आज सुबह ही 10.30 पर खत्म हो जाएगी इसके बाद द्वादशी लग जाएगी। तो भी यहां द्वादशी तिथि न मानकर एकादशी ही मानी जाएगी। क्योंकि एकादशी तिथि सूर्योदय के समय व्याप्त है।

उदया तिथि के हिसाब से नहीं होता हर व्रत

लेकिन यहां ये भी स्पष्ट कर दें कि हर तीज त्योहार में उदया तिथि को नहीं देखा जाता। कुछ त्योहारों में काल व्यापिनी तिथि को देखा जाता है। जैसे करवाचौथ के व्रत में चंद्रमा की पूजा जरूरी होती है इसलिए ये व्रत उसी दिन रखा जाता है जिस दिन चौथ तिथि में चंद्रमा का उदय हो रहा हो। यानी अगर चौथ तिथि सूर्योदय के समय न लगकर अगर शाम में भी लग रही हो तब भी व्रत उसी दिन माना जाएगा। क्योंकि यहां चंद्रमा का उदय चौथ तिथि में हो रहा है। ऐसे ही दीवाली पर्व में भी उदया तिथि को न देखकर अमावस्या की रात्रि को देखा जाता है यानी दिवाली पर्व उस तारीख को मनाया जाता है जिस समय रात्रि में अमावस्या तिथि पड़ रही हो और उस रात्रि में स्थिर लगन वृष राशि में हो।
End Of Feed