Falgun Month 2023: महाशिवरात्रि, होली, विजया एकादशी समेत फाल्गुन महीने में पड़ेंगे ये व्रत-त्योहार

फाल्गुन महीना (Falgun Month) 6 फरवरी से शुरू हो रहा है। इस महीने होली (Holi), विजया एकादशी (Vijya Ekadashi), महाशिवरात्रि (Maha Shivratri), फुलेरा दूज समेत कई व्रत-त्योहार आएंगे।

falgun festival

फाल्गुन महीने के व्रत त्योहार

Falgun month 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार साल का आखिरी महीना फाल्गुन मास होता है । यह हर साल फरवरी से मार्च के बीच में आता है। फाल्गुन का महीना अपने साथ रंग , उत्साह , उल्लास और नई ऊर्जा लेकर आता है । हिंदू धर्म में यह महीना बहुत पवित्र और ऊर्जावान माना जाता है । क्योंकि इस महीने में हिंदू धर्म के सबसे प्रमुख त्योहार होली और महाशिवरात्रि आते हैं । इस माह की शुरुआत से उत्तर भारत में सर्दियां खत्म होने लगती हैं और गर्मियों का आगमन हो जाता है। फाल्गुन माह के खत्म होते ही हिन्दू नववर्ष की शुरूआत हो जाती है । होली के साथ फाल्गुन माह समाप्त होता है साथ ही इस महीने में कई व्रत व त्योहार भी आते हैं ,जो बहुत महत्वपूर्ण होते हैं । आइए जानते हैं कब से हो रही है फाल्गुन माह की शुरुआत और आने वाले व्रत व त्योहार की लिस्ट ।

फाल्गुन माह कब से कब तक ?

फाल्गुन माह 6 फरवरी 2023 सोमवार से शुरू हो रहा है और होली के दिन 7 मार्च 2023 मंगलवार को इसका समापन होगा । धार्मिक दृष्टि से यह महीना बहुत पवित्र होता है । इस महीने में भगवान शंकर , श्री कृष्ण , लक्ष्मी माता और चंद्र देव की पूजा की जाती है । इस महीने में व्रत और दान पुण्य का बहुत महत्व होता है । पूजा और व्रत करने से सुख समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है ।

फाल्गुन माह का महत्व (Significance of Falgun Month)

हिंदू धर्म शास्त्र में फाल्गुन माह को रंग ,ऊर्जा , नयापन और ताज़गी का महीना कहा जाता है । इस महीने में प्रकृति में अनेक परिवर्तन होते हैं , सर्दियों का मौसम जाने लगता है और गर्मियों की शुरूआत हो जाती है। इस महीने में रंगो का त्योहार होली मनाया जाता है और साथ ही महीने के अंत में हिन्दू नववर्ष की शुरूआत होने की खुशी भी मनाई जाती है ।

धार्मिक दृष्टि से यह महीना भगवान शिव , श्री कृष्ण , माता लक्ष्मी और चंद्र देव को समर्पित होता है। भगवान शिव और विष्णु की आराधना करने से उनका विशेष आशीर्वाद मिलता है । साथ ही इस महीने में महत्वपूर्ण व्रत व त्योहार आते हैं। शिवरात्रि , आमलकी एकादशी जैसे बड़े व्रत करने से मरणोपरांत मनुष्य को स्वर्ग लोक की प्राप्ति होती है । मान्यता है कि इसी फाल्गुन माह में चंद्र देव का जन्म हुआ था । यह महीना चंद्र देव के पूजन का भी होता हैं।

फाल्गुन माह के व्रत व त्योहार (Falgun Month 2023 Festivals List)

तिथित्योहार
9 फरवरी 2023द्विजप्रिय चतुर्थी
12 फरवरी 2023यशोदा जयंती
13 फरवरी 2023कुंभ संक्रान्ति और शबरी जयंती
17 फरवरी 2023विजया एकादशी
18 फरवरी 2023महाशिवरात्रि का व्रत व त्योहार
20 फरवरी 2023फाल्गुन अमावस्या, सोमवती अमावस्या
21 फरवरी 2023फुलेरा दूज
23 फरवरी 2023विनायक चतुर्थी
25 फरवरी 2023सकंद षष्ठी का व्रत
03 मार्च 2023आमलकी एकादशी
07 मार्च 2023होलिका दहन
08 मार्च 2023 होली, दुलहंडी

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

लवीना शर्मा author

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited